logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

लंगर
पुं.
परि.
पोत को तटभूमि के निकट समुद्र या नदी जल में ठहराने के लिए प्रयुक्त धातु का भारी काँटेनुमा उपकरण जिसे गिरा देने पर वह तल में धँस जाता है और पोत स्थिर हो जाता है।
Anchor, community kitchen

लंगर
पुं.
धर्म.
धर्मस्थलों में या तो गरीबों को भोजन बाँटने या दर्शनार्थी भक्तों को एक पंक्ति में बिठाकर भोजन कराने की सामूहिक व्यवस्था।

लंगरगाह
पुं.
परि.
स्थल जहाँ पर लंगर डाला जाता हो।
anchorage

लंगरगाह
पुं.
दे. लंगर।

लंज
पुं.
खेल.
(पटेबाज़ी) प्रतिपक्षी पर आक्रमण की शैली जिसमें आगे बढ़ी टाँग के घुटने को मोड़ कर तेज़ी से उस पर प्रहार किया जाता है।
lunge

लंज
पुं.
पर्या.
घोंप।

लंपट
वि.
चरित्रहीन, स्वैराचारी।
libertine

लंब
पुं.
गणि.
किसी रेखा या समतल से समकोण बनाने वाली कोई रेखा या समतल। जैसे:
perpendicular

लंब केंद्र
पुं.
गणि.
किसी त्रिभुज के शीर्ष बिंदुओं से उनकी सम्मुख भुजाओं पर डाले गए लंबों का प्रतिच्छेद बिंदु।
orthocentre

लंबन
पुं.
भौ.
वस्तु की आभासी स्थिति में परिवर्तन जो पृष्ठभूमि के सापेक्ष होता है। जैसे: चलते हुए वाहन में सवार व्यक्ति को आस-पास की निकट की वस्तुएँ और दूर की वस्तुएँ भिन्न दिशाओं में गतिमान प्रतीत होती हैं।
parallax


logo