logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

एंकर
पुं.
खेल.
टोली (चौकी) दौड़ में सबसे अंत में भागने या तैरने वाला (तेज़) सदस्य।
anchor

एंकर लैग
पुं.
खेल.
टोली दौड़ का अंतिम चरण। इसकी जिम्मेदारी दल के सबसे मजबूत व तेज़ सदस्य को सौंपी जाती है।
anchor leg

एंजियोग्राफ़ी
स्त्री.
आयु.
(यूनानी शब्द 'एंजियॉन' = वाहिकाएँ + (अं.) ग्राफी = अंकन) रक्तवाहिकाओं का एक्सरे के माध्यम से अध्ययन। हिंदी पर्याय- वाहिका चित्रण। टिप्पणी: डाइ के इस्तेमाल से रक्त-वाहिकाओं को आसानी से देखा जा सकता है। ह्रदयरोग में रक्तवाहिकाओं के अवरोध या खून का थक्का जमने का निदान करने के लिए इस तकनीक का उपयोग हो रहा है।
angiography

एकक
पुं.
प्रशा.
कार्यालय की छोटी-से-छोटी इकाइ।
unit

एकजुट रक्षण
पुं.
खेल.
एकाधिक रक्षकों द्वारा समूहबद्ध होकर प्रतिपक्षी को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयत्न।
packed defence

एकतत्वाभ्यास
पुं.
योग
एक तत्व अर्थात् ईश्वर का ध्यान करना; ध्यान में किसी एक लक्ष्य पर मन को स्थिर करना। टिप्पणी: योग दर्शन में अंतरायों को दूर करने के लिए एक तत्व का अभ्यास करना बतलाया है।

एकताल
स्त्री.
दे. इकताल

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (मैच)
वि./पुं.
खेल.
(क्रिकेट) दो देशों के बीच पचास-पचास ओवरों की एक दिन में ही पूरी हो जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता।
one day international ODI

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (मैच)
वि./पुं.
तु.
टैस्ट मैच।

एकदिवसीय स्पर्धा
स्त्री.
खेल.
(घुड़सवारी) प्रतियोगिता जिसमें वन पंथी दौड़ सहित तीन दिवसीय स्पर्धा के सभी मुकाबले एक दिन में ही पूरे कर लिए जाते हैं।
one day event


logo