logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

गंजापन
पुं.
आयु.
सिर में बालों के क्रमश: कम होते जाने (उड़ने) की स्थिति जो वृद्धावस्था में या आनुवंशिक कारकों से होती है।
baldness

गंजापन
पुं.
पर्या.
खल्वाटता।

गंडाबंद शिष्य
पुं.
संगी.
गायन, वादन या नृत्य के श्रेष्ठ गुरु से विधिवत् दीक्षा लेने वाला शिष्य। टिप्पणी: परंपरानुसार गुरु शिष्य के सीधे हाथ में दीक्षा के समय रक्षासूत्र (गंडा/कलावा) बाँधता है।

गंतव्य
वि., पुं.
(वह स्थान) जहाँ चल कर पहुँचना हो, लक्ष्य स्थान।
destination

गंदी पत्रकारिता
स्त्री.
पत्र.
ऐसी पत्रकारिता जिसमें चरित्र-हनन, गाली-गलौज, अनुचित दबाव, धमकी आदि के हथकंडे काम में लाए जाते हैं।
gutter journalism

गंदी बस्ती क्षेत्र
पुं.
प्रशा.
खासकर गरीब लोगों के लिए झुग्गी-झोंपड़ी वाली वह निवास भूमि जहाँ समुचित सफाई की व्यवस्था का अभाव हो।
slum area

गंधक
स्त्री.
रसा.
रासायनिक तत्व, प्रतीक S, परमाणु क्रमांक 16. यह भंगुर, पांडुर अधात्विक तत्व ज्वालामुखी क्षेत्रों में प्रचुरता से मिलता है। गंध काम्ल, दियासलाई, बारूद, आतिशाबाज़ी का सामान तथा कागज़ बनाने में इसका उपयोग होता है।
sulphur

गंधक का तेजाब
पुं.
दे. सल्फ्यूरिक अम्ल।

गंधक पुष्प
पुं.
रसा.
पीले रंग के बारीक चूर्ण के रूप में बिखरी या बिखेरी/छिड़की गई गंधक। इसका उपयोग कृषि और औषधियों में होता है।
flowers of sulphur

गंधक पुष्प
पुं.
दे. गंधक।


logo