logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

शंका
स्त्री.
निश्चय तक न पहुँचने देने वाला तत्व।
doubt

शंका
स्त्री.
कुछ घटित होने का पूर्वाभास।
apprehension

शंकास्पद अधिकार
पुं.
विधि
अस्पष्ट अधिकार जिनके विषय में निश्चयपूर्वक कुछ न कहा जा सके।
doubtful rights

शंकु
पुं.
सा. अर्थ
वृत्ताकार आधार और निरंतर घटती चौड़ाई वाली भुजाओं से निर्मित आकृति या छोस पिंड जिनके ऊपरी अंतिम सिरे एक बिंदु पर जाकर मिल जाते हैं।
cone

शंकु
पुं.
गणि.
वह रेखज पृष्ठ जिसकी जनक रेखाएँ एक नियत बिंदु से होकर जाती हैं और एक नियत वक्र को काटती हैं।

शंकु
पुं.
भू.
एक ज्वालामुखी शिखर जिसका आधार चौड़ा और ऊपरी हिस्सा नुकीला होता है।

शंकुधर
पुं.
वन.
अनावृत बीजी पादपों के उस कुल का सदस्य जिसमें पत्तियाँ सुई जैसी और जननांग शंकु के आकार के होते हैं। उदा. चीड़, देवदार।
conifer

शंकुधारी वन
पुं.
भू.
वन जिसमें आमतौर पर सूच्याकार पत्तियों वाले शंकुधारी वृक्ष होते हैं। भारत में ऐसे वन हिमालय के लगभग सभी क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
coniferous forest

शंकु परिच्छेद
पुं.
गणि.
लंबवृत्तीय शंकु पृष्ठ का एक समतल परिच्छेद।
conic section

शंकु वृक्ष
पुं.
वन.
सुई जैसी पत्तियों वाला सदाबहार पेड़। उदा. चीड़।
conifer


logo