logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

ऑक्टेन
पुं.
रसा.
प्रतीक C₈H₁₈ वाले पैराफिन श्रेणी के अठारह हाइट्रोकार्बनों का समूह। ये पेट्रोलियम में पाए जाते हैं।
octance

ऑक्साइड
पुं.
रसा.
किसी तत्व के साथ बना ऑक्सीजन का यौगिक जो सामान्यत: तत्व को हवा में जलाने से बनता है। उदा. कार्बन डाईऑक्साइड, लोहे का ऑक्साइड।
oxide

ऑक्सी-अम्ल
पुं.
रसा.
अम्ल जिसमें ऑक्सीजन हो, अर्थात् जिसमें हाइड्रोजन परमाणु हाइड्रॉक्सिल में परिवर्तित हो चुका हो।
oxy-acid

ऑक्सीकरण
पुं.
रसा.
अणु, परमाणु अथवा आयन द्वारा ऑक्सीजन प्राप्त करना; फलस्वरूप हाइड्रोजन व इलैक्ट्रॉन की हानि। सामान्य भाषा का उदा.- लोहे में जंग लगाना, मोरचा खाना।
oxidation

ऑक्सीकरण
पुं.
पर्या.
उपचयन।

ऑक्सीजन
पुं.
रसा.
रासायनिक तत्व, प्रतीक O, परमाणु क्रमांक 8, रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन यह गैसीय तत्व वायुमंडल का 21% है तथा आसानी से यौगिक बनाता है। जीवों की श्वसन क्रिया में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
oxygen

ऑटोक्लेव
पुं.
रा.इंजी.
पदार्थों को उच्च ताप और उच्च दाब पर विलीन, निर्जल या रोगाणु रहित करने के प्रयोजन के लिए प्रयुक्त पात्र।
autoclave

ऑन ड्राइव
स्त्री.
खेल.
(क्रिकेट) बल्लेबाज़ द्वारा लेग साइड की ओर खेली गई गेंद।
on drive

ऑन लाइन बैंकिंग
पुं.
वाणि., कंप्यू.
बैंकिंग से संबंधित इंटरनैट पर प्राप्त एक सुविधा जिसके माध्यम से कंप्यूटर का इस्तेमाल कर उपभोक्ता बैंकों के नेटवर्क और उसकी वैबसाइट पर अपनी पहुँच बना सकता है और घर बैठे ही खरीददारी, धन अंतरण के अलावा अन्य तमाम कार्यों और जानकारी के लिए बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
online banking

ऑन साइड
स्त्री.
खेल.
(क्रिकेट) दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ या बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ दोनों के लिए खेल के मैदान का वह भाग जिधर उसकी पीठ रहती है।
on side


logo