logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

हंस पद
पुं.
शा.अर्थ
हंस का पैर।
insertion sign

हंस पद
पुं.
मुद्र.
प्रूफ़ पठन में निवेशन (जोड़ने) का सूचक चिह्न जो वर्ण, शब्द, वाक्य आदि जोड़ने के स्थान पर पंक्ति के नीचे बनाया जाता है। हंस पद का चिह्न है। उदा. व्यवस्था अर्थात् 'व' का निवेशन करें।

हक
पुं.
विधि
संपत्ति आदि को धारण करने का अधिकार।
title

हक
पुं.
तु.
अधिकार।

हकदार
पुं.
विधि
व्यक्ति जिसे किसी संपत्ति को धारण करने का अधिकार हो।
entitled; rightful claimant

हक विलेख
पुं.
विधि
वह लिखित दस्तावेज़ जिससे किसी वस्तु पर किसी व्यक्ति का अधिकार सिद्ध होता हो।
title deed

हटाएँ
आदेशार्थ अभिव्यक्ति
मुद्र.
प्रफ़ू शोधक की ओर से अक्षरयोजक को दिया गया आदेश कि चिह्नित अंश को निकाल दिया जाए। इसका संकेत चिह्न है।
delete

हठयोग
पुं.
योग
योग का वह प्रकार जिसमें शरीर और प्राण को कठिन मुद्राओं और आसनों द्वारा प्रयत्नपूर्वक वश में किया जाता है।

हठयोग
पुं.
योग
आसन, प्राणायाम, बंध, मुद्रा तथा क्रिया के विधान से संपन्न योग।

हठयोग
पुं.
योग
महायोग चतुष्टय में से एक। टिप्पणी: ह' का अर्थ सूर्य और 'ठ' का अर्थ चंद्र होता है। सूर्य और चंद्र अर्थात् इड़ा और पिंगला में चलने वाले श्वास-प्रश्वास को सुषुम्ना में प्रवाहित करना ही 'हठयोग' है। इसमें आसन, प्राणायाम, मुद्रा और नादानुसंधान का समावेश है।


logo