logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

यंग का गुणांक
पुं.
भौ.
किसी प्रत्यास्थ पदार्थ की विकृति तथा उसके द्वारा उत्पन्न प्रतिबल का अनुपात जिसे यंग ने ज्ञात किया था।
Young's modulus

यंत्र कूट
पुं.
दे. यंत्र भाषा।
(machine code)

यंत्र भाषा
स्त्री.
कंप्यू.
छिद्रित कार्डों या फीते पर अंकित कोई भी सूचना जो कंप्यूटर द्वारा स्वीकार की जाती है।
machine language

यंत्र भाषा
स्त्री.
संकेतों का समूह जो प्रत्यक्ष रूप से कंप्यूटर को भेजे जाते हैं तथा जिनको कंप्यूटर समझता है और जिनके क्रमादेशों का पालन करता है। यह भाषा कंप्यूटर के रचनाशिल्प पर आधारित होती है।
machine language

यंत्र भाषा
स्त्री.
पर्या.
यंत्र कूट।

यंत्र विभाग
पुं.
दे. पृष्ठकक्ष।

यंत्र-सामग्री
स्त्री.
कंप्यू.
कंप्यूटर का स्थूल भौतिक पिंड।
hardware

यंत्र-सामग्री
स्त्री.
तु.
प्रक्रिया-सामग्री।

यंत्रालय
पुं.
मुद्र.
छापाखाना, मुद्रणालय।
printing press

यंत्रालय
पुं.
प्रशा.
मशीनी औज़ारों से धातुओं को काटने और उन्हें इच्छित आकार देने के लिए बनी कर्मशाला।
machine shop


logo