logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

ठंडा बस्ता
पुं.
किसी काम या मामले को लंबे समय तक टाल देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उसे फिलहाल न करने के लिए प्रयुक्त लाक्षणिक प्रयोग। जैसे: उसकी तरक्की का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
(to put into) cold storage/doldrums

ठंडी धाराएँ
स्त्री.बहु.,
भू.
महासागर के नीचे ध्रुवीय क्षेत्रों से विषुवतीय क्षेत्रों की ओर बहने वाली धाराएँ जो उन क्षेत्रों में ठंडा जल विषुवतीय क्षेत्रों की ओर ले जाती है।
cold currents

ठंडी धाराएँ
स्त्री.बहु.,
दे. महासागरीय धाराएँ,।

ठंडी धाराएँ
स्त्री.बहु.,
तु.
गर्म धाराएँ।

ठग
पुं.
विधि
हत्या या हत्या सहित लूट या शिशुचोरी करने के प्रयोजन से अन्य या अन्यों के साथ स्वभावत: सहयोग करने वाला व्यक्ति (भा.दं. सं. 310)
thug

ठप्पा
पुं.
मुद्र.
काष्ठ या धातु का बना वह चौरस उत्कीर्णित उपकरण जिसे रंजित कर कपड़े या कागज़ पर उसकी प्रतिकृति छापी जाती है।
block; die

ठप्पा
पुं.
पर्या.
रूपदा।

ठहराई राशि
स्त्री.
अर्थ., विधि
आपसी चर्चा करके निश्चयपूर्वक निर्धारित की गई मात्रा या रकम।
stipulated sum

ठाठ (थाट)
पुं.
संगी.
स, रे, ग, म, प, ध, नि- इन सातों स्वरों के शुद्ध या विकृत समूह जो भिन्न-भिन्न रागों का निर्माण करने की क्षमता रखते हैं। उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत में 10 या 12 थाट माने जाते हैं। कर्णाटक (दक्षिण भारतीय) संगीत में 72 थाट माने गए हैं।

ठाठ (थाट)
पुं.
पर्या.
मेल (पाश्चा. संगीत mode, scale)।


logo