logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंतरणीय
वि.
जिसका अधिकार, हक आदि अन्य को दिया जा सके।
transferable

अंतरणीय संपत्ति
स्त्री.
विधि
संपत्ति जिसका हक किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को सौंपा जाए।
transferable property

अंतरणीय हित
पुं.
किसी वस्तु आदि में निहित हितलाभ जिसे किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को सौंपा जा सके।
transferable interest

अंतरदेशीय
वि.
दो या दो से अधिक देशों के बीच।
international

अंतरदेशीय
वि.
तु.
अंतर्देशीय

अंतरदेशीय व्यापार
पुं.
वाणि.
दो या दो से अधिक देशों के बीच होने वाला व्यापार जिसमें परस्पर आयात - निर्यात की प्रधानता होती है।
international trade

अंतरदेशीय व्यापार
पुं.
तु.
अंतर्देशीय व्यापार।

अंतरपणन
पुं.
वाणि.
दो वायदा बाज़ारों में विद्यमान किसी विदेशी मुद्रा की कीमतों के अंतर से लाभ उठाने की विधि। इसमें व्यापारी कम कीमत वाले बाज़ार में विदेशी मुद्रा ख़रीदकर साथ-ही-साथ अधिक कीमत वाले बाज़ार में उसे बेच देता है। [आयकर अधिनियम, धारा 43(5)ग]
arbitrage

अंतरभाषा
स्त्री.
भाषा.
किसी खास समय में अध्येता द्वारा सीखी जा रही लक्ष्य भाषा का स्वरूप। जैसे - जैसे भाषा का अर्जन होता जाता है, अंतरभाषा भी बदलती जाती है।
interlanguage

अंतरराज्य/अंतरराज्यिक व्यापार
पुं.
वाणि.
दो या अधिक राज्यों के बीच विक्रेय अथवा विनिमय योग्य वस्तुओं अथवा पण्यों का क्रय-विक्रय अथवा लेनदेन।
interstate trade


logo