logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंतरिम
वि.
प्रशा.
अस्थायी, अनंतिम; अंतिम रूप से प्रस्तुत किए जाने से पहले वाला/वाली। जैसे: अंतरिम उत्तर, अंतरिम रिपोर्ट आदि।
interim

अंतरिम
वि.
तु.
अनंतिम।

अंतरिम आदेश
पुं.
प्रशा.
अंतिम आदेश होने तक की अवधि के लिए दिया गया आदेश जिसे बदला भी जा सकता है।
interim order

अंतरिम पंचाट
पुं.
विधि
अंतिम रूप से पंचाट दिए जाने तक की अवधि के लिए अधिकरण द्वारा दिया गया पंचाट जो अंतिम पंचाट से निरस्त हो जाता है।
interim award

अंतरिम बजट
पुं.
प्रशा., विधि
किसी विशेष परिस्थितिवश पूरे वर्ष के लिए आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करने में असमर्थ रहन पर सीमित अवधि (कुछ महीनों) के लिए आवश्यक वित्तीय व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया तत्संबंधी प्रावधान।
interim budget

अंतरिम व्यादेश
पुं.
विधि
किसी पक्षकार को कोई काम तब तक न करने का आदेश जब तक न्यायालय उस विषय में अंतिम रूप से आदेश अथवा निर्णय न दे दे।
interim injunction

अंतरिम समापक
पुं.
विधि
किसी कंपनी या फर्म को व्यापारों, कार्यों का समापन करने हेतु अंतिम रूप से अधिकारी नियुक्त होने तक उस कार्य का संपादन करने वाला अधिकारी।
interim liquidator

अंतर्
वि.
भीतर, में, के अंदर।
within

अंतर्
वि.
पर्या.
अंत:

अंतर्आण्विक
वि.
दे. आंतरआण्विक


logo