logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंतर्देशीय
वि.
जिसका संबंध या प्रचलन अपने देश में ही हो। जैसे: अंतर्देशीय पत्र
inland

अंतर्देशीय
वि.
तु.
अंतरदेशीय

अंतर्देशीय
वि.
घरेलू। जैसे: अंतर्देशीय व्यापार।
internal

अंतर्देशीय
वि.
तु.
अंतरदेशीय।

अंतर्देशीय जलमार्ग
पुं.
भू.
देश विशेष के भीतर नदियों, झीलों आदि के बीच से नौकाओं द्वारा यात्रा करने का मार्ग।
inland waterway

अंतर्देशीय पत्र
पुं.
प्रशा.
(भारत सरकार की) डाक व्यवस्था के अधीन वह एक पन्ने वाला लिफ़ाफ़े रहित पत्र जो अपने ही देश की सीमाओं में कहीं भी भेजा जा सके क्योंकि उस पर लगे डाक टिकट का मूल्य लिफ़ाफ़े में बंद कर भेजे जाने वाले सामान्य पत्र से कम और पोस्टकार्ड से अधिक होता है। ऐसे एक पन्ने वाले (अंतर्देशीय) पत्र में कोई अन्य वस्तु रखना निषिद्ध है।
inland letter

अंतर्देशीय बाज़ार
पुं.
वाणि.
देश विशेष के अंदर ही होने वाली क्रय - विक्रय संबंधी व्यवस्था।
inland market

अंतर्देशीय व्यापार
पुं.
वाणी.
देश विशेष के भीतर ही हो सकने वाला व्यापार अर्थात् जिसमें दूसरे देशों से आयात - निर्यात की सुविधा समाविष्ट नहीं होती।
internal trade

अंतर्देशीय व्यापार
पुं.
तु.
अंतरदेशीय व्यापार

अंतर्द्वन्द्व
पुं.
आंतरिक द्वंद्व; (मन के) भीतर चल रहा (दो परस्पर विरोधी विचारों का संघर्ष; दो या कई विपरीत भावों अथवा विचारों का मन में हो रहा / चल रहा टकराव / संघर्ष।
conflict


logo