logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंगुलि
स्त्री.
आयु.
भुजा के अंतिम सिरे पर के लंबे, पतले प्रवर्धों में से कोई भी एक। ये प्रवर्ध वस्तु को पकड़ने का काम करते हैं। पर्या. ऊँगली
finger

अंगुलिचिह्न
पुं.
किसी वस्तु के धरातल पर रह जाने वाले अंगुलियों के निशान।
finger impression

अंगुलि छाप
स्त्री.
शा. अर्थ
(किसी वस्तु के तल पर छूटे हुए) उँगलियों के निशान।

अंगुलि छाप
स्त्री.
प्रशा., (अप. वि.)
अँगूठा अथवा उँगली के अग्र भाग की रेखाओं की स्याही की सहायता से ली गई छाप जो संबंधित व्यक्तित की पहचान के काम आती है। टिप्पणी: उल्लेखनीय है कि किन्हीं दो व्यक्तियों की छाप एक - दूसरे से पूरी तरह मेल नहीं खाती। इसलिए न्यायिक प्रक्रिया में ऊँगलियों के निशांन की छाप तैयार कर अपराधी की पहचान करने में मदद ली जाती है।

अंगुलि छाप
स्त्री.
किसी बात की पुष्टि में पुष्टिकर्ता द्वारा हस्ताक्षर के स्थान पर लगाए गए उँगलियों और/अथवा अँगूठे के निशान।
finger printing, finger print(s)

अंगुलि छाप
वि.
(ला. अर्थ)
निरक्षर (व्यक्ति जिसे हस्ताक्षर करना भी न आए और हस्ताक्षर करने के स्थान पर अँगूठे का निशान लगा कर काम चलाए)।

अंगुलि छाप
स्त्री.
कोशिका.
(फिंगर प्रिंटिंग) तकनीक जो व्यष्टि के जीनोम में समानता - असमानता का पता लगाने के प्रयोजन से डी.एन.ए. के पट्टनों का तुलनात्मक विश्लेषण करती है। इससे पता चल जाता है कि शिशु विशेष का पिता कौन है।
finger printing

अंगुलि छाप विशेषज्ञ
पुं.
किसी फ़ौजदारी मामले की जाँच करते समय उँगलियों के निशान किस व्यक्ति के हैं, इसकी सही पहचान करने में प्रशिक्षण - प्राप्त व्यक्ति।
finger print expert

अंगुष्ठ
पुं.
अँगूठा, हाथ या पैर की सबसे मोटी उँगली।
thumb; great toe

अंगुष्ठ
पुं.
आयु.
अन्य चार उँगलियों से भिन्न केवल दो अस्थियों वाली उँगली जो अपेक्षाकृत अधिक संचलनशील होती है।
thumb


logo