logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

Please click here to read PDF file Abhinav Hindi Kosh (Hindi-Hindi-English)

अंडोत्सर्ग
पुं.
जीव.
परिपक्व अंडाणुओं की अंडाशय से बाहर निकलने की क्रिया।
ovulation

अंत:
वि.
भीतर का। पर्या. अंतर्, अंतस्।

अंतःकर्तित विसर्प
पुं.
भूवि.
अधःकर्तित विसर्प जो सरिता के प्रणाल के शैल में धँसने से बनता है। दे. अधःकर्तित विसर्प।
ingrown meander

अंतःकला
स्त्री.
आयु.
ह्रदय, रुधिर एवं लसीका वाहिकाओं का अस्तर बनाने वाली झिल्ली।
endothelium

अंतःकालीन संदाय
पुं.
वाणि.
किसी ऋण आदि का पूर्ण भूगतान होने तक की अवधि में समय - समय पर किया गया भुगतान।
intermediate payment

अंतःकेंद्रिक
वि.
शा. अर्थ
जिसका केंद्र भीतर की ओर हो।)

अंतःकेंद्रिक
वि.
भाषा.
संज्ञा पदबंध का आंतरिक विस्तार, जिसका सीधे क्रिया से संबंध नहीं है। उदा. योजक (राम और श्याम), संबंधकारक (राम का मकान), समानाधिकरण (रमेश बदमाश चला गया)। तु. बहि:केंद्रिक।
endocentric (construction)

अंत:केंद्रिक रचना
स्त्री.
दे. अंत:केंद्रिक

अंतःकेंद्रिक समास
पुं.
भाषा.
वह समास जिसका अर्थ समस्थ पद के दोनों ही पदों (पूर्वपद + उत्तरपद) में से किसी एक पद या दोनों ही पदों के अर्थ पर आधारित हो। जैसे: यथाशक्ति, रामनाम (राम का नाम), पति - पत्नी।
endocentric compound

अंतःक्रय
पुं.
वाणि.
नीलामी में बहुत कम बोली लगने पर वस्तु के स्वामी द्वारा ही उसे खरीदा जाना।
buying in


logo