logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Activated charcoal
सक्रियित काष्‍ठकोयला, सक्रियित चारकोल उच्‍च कोटि का बहुत बारीक पिसा हुआ चारकोल जो तरल पदार्थो और गैसों का अवशोषण आसानी से कर लेता है ।

Activator
सक्रिय कारक, सक्रियकपीड़कनाशी की आविषालुता को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ाने के लिए उसमें मिलाया जाने वाला पदार्थ ।

Active ingredient
सक्रिय अवयवपीड़कनाशी का आविषालु तत्व (रसायन) जो जीवों को मारता है ।

Acute dermal toxicity
तीव्र त्वचीय आविषालुता पीड़कनाशी की वह मात्रा जो त्वचा से शरीर में अवशोषित होने पर विषाक्त हो जाती है ।

Acute dosage
तीव्र मात्रापीड़कनाशी के सक्रिय घटक (संरूपित पदार्थ नहीं) की वह मात्रा जिसका किसी क्षेत्र अथवा लक्ष्य पर अनुप्रयोग किया जाता है ।

Acute inhalation toxicity
तीव्र अंत:श्‍वसन आविषालुता पीड़कनाशी की वह मात्रा जो श्‍वास द्वारा फेफड़ों में पहुंचने पर विषाक्त हो जाती है ।

Acute oral toxicity
तीव्र मुखीय आविषालुता मुख द्वारा लिए गए रसायन की एक ही मात्रा से होने वाली आविषालुता

Acute poisioning
तीव्र विषाक्तन पीड़कनाशी की एक ही मात्रा के प्रभाव से होने वाला विषाक्तन ।

Additive
योज्य, योगात्मक पीड़कनाशी में जोड़ा जाने वाला पदार्थ जिसका क्लेदक (wetting) या पृष्‍ठसक्रियक (surfactant) होना आवश्यक नहीं है ।

Additive resistance
योज्य प्रतिरोधएक से अधिक जीन के द्वारा नियंत्रित प्रतिरोध । इनमें से प्रत्येक जीन स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त हो सकता है, किंतु अतिरिक्त जीन की अभिव्यक्ति से उसकी क्षमता बढ़ जाती है ।


logo