logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Holarctic region
होल आर्कटिक क्षेत्र (उत्तर ध्रुव द्वीपों के चारों ओर का भीतर का प्रदेश)

Habitat
आवासकिसी जीव का प्राकृति निवास - स्थल जिसमें उसका समग्र पर्यावरण सम्मिलित है ।

Haemocoel
रक्त गुहा1. मध्य जनन स्तर तथा अन्य जनन स्तरों के बीच भ्रूण की रुधिर गुहिका या गुहिकाएं । 2. रक्त से भरी कीटों की शरीर गुहिका (रुधिर लसीका) जिसके अन्दर आभ्यन्तर अंग होते हैं ।

Haemogram
हीमोग्राम, रुधिरालेख समय विशेष पर कीट के रुधिराणुओं की पूर्ण संख्या की गणना और विभिन्न प्रकार के रुधिराणु ओं का आकलन ।

Haemolymph
हीमोलिम्फ, रुधिर लसीका रक्त गुहा में भरा, कीटों के रक्त का तरल भाग जो रुधिर और लसीका दोनों का कार्य करता है । इसमें आंतरिक अंग परिव्यात रहते हैं ।

Haemostasis
हीमोस्टैसिस, रुधिरस्तम्भन रुधिर लसीका की हानि का संदमन ।

Halter
संतोलक डिप्टेरा गण की मक्खियों के अल्पवर्धित पिछले पंख जो उड़ान के समय संतुलन बनाए रखते हैं ।

Haploid
अगुणित एक ऐसा जीन जिसमें एकल गुणसूत्रों का समुच्‍चय होता है । जिसे सामान्यतया एक्स अथवा एन द्वारा व्यक्त किया जाता है ।

Haploid apogamy
अगुणित अपयुग्मन असंग जनन का एक प्रकार जिसमें भ्रूण का विकास अंड कोशिकाओं के स्थान पर योगवाहियों अथवा प्रतिव्यासांत - कोशिकाओं (antipodal cells) से होता है ।

Hatching
अंडजोत्पति, स्फुटन अंडे से डिम्भक का बाहर निकलना ।


logo