logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ecdysis
निर्मोकोत्सर्जन वयस्कआकार तक पहुंचने से पहले सभी संधिपादों में उत्सर्जित उपचर्म ।

Ecdysone
एक्डाइसोन प्रत्येक निर्मोक या उपरति (diapause) की समाप्‍ति के बाद अग्र वक्षीय ग्रंथियों (prothoracic glands) द्वारा स्रावित कीटनिर्मोचनहॉर्मोन, जो एक रसायन होता है और विभिन्न कायिक ऊतकों की वृद्धि, उनके परिवर्धन तथा अन्य शरीर - क्रियात्मक और आकृतिक परिवर्तनों को उद्दीप्‍त करता है, ताकि निर्मोचन चक्र का सतत पुनरावर्तन होता रहे ।

Ecological niche
पारिस्थितिक निकेत वह स्थान विशेष (प्राकृतिकपरिवेश) जहां जीव अपने जीवीय संबंधों तथा भौतिक पर्यावरण में रहता है । यह पर्यावरण उसके विशिष्‍ट संरचनात्मक अनुकूलनों, शरीर क्रियात्मक समायोजनों तथा विकसित व्यवहारपरक प्रतिरूपों से निर्धारित होता है ।

Ecological succession
पारिस्थितिक अनुक्रमपारिस्थितिकीय निकेत में पहले से उपस्थित समष्‍टियों का दूसरी बेहतर अनुकूलित समष्‍टियों द्वारा प्रतिस्थापन।

Ecological tolerance
पारिस्थितिकीय सहयता विभिन्न पर्यावरणीय कारक जैसे मौसम और खाद्य की वे सीमाएं, जिनके भीतर जैव जाति जिंदा रह सकती है । ये सीमाएं भिन्न - भिन्न जातियों के लिए भिन्न -भिन्नहोती है ।

Economic damage
आर्थिक क्षति हानि की वह मात्रा जिसको रोकने के लिए प्रयुक्त कृत्रिम नियंत्रण में आने वाली लागत उचित होती है ।

Economic injury level
आर्थिक क्षति स्तर पीड़कों की समष्‍टि की न्यूनतम सघनता, जो आर्थिक क्षति का कारण बनती है ।

Economic threshold
आर्थिक देहली आर्थिक देहली हमेशा ही आर्थिक क्षति स्तर की अपेक्षा निम्‍न पीड़क सघनता को निरूपित करती है । इन नियंत्रण उपायों को इसलिए अपनाया जाता है ताकि पीड़कों की सघनता आर्थिक क्षति स्तर तक न पहुंचने पाए ।

Eco system
पारितंत्र, पारिस्थितिक तंत्र पर्यावरण के जैविक एवं अजैविक कारकों की संपूर्ण - सक्रियता ।

Ectoderm
बाह्य त्वचा, बाह्य चर्म भ्रूणीय बाह्य परत जिससे शरीर भित्ति की त्वचा बनती है ।


logo