logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bacillus
दंडाणु दंड - रूप वायुजीवी बीजाणु बनाने वाले जीवाणुओं का वंश जिसमें ऐसी कई जातियां सम्मिलित हैं जिनका उपयोग जैवपीड़कनाशियों की भांति किया जाता है । महत्वपूर्ण जातियां है - बेसलिस सीरेस, बे. लेन्टीमोर्बस, बे. पेपिली, बे. स्फेरीकस, बे. सबटेलिस और बे. यूरिनजियेनसिस ।

Back cross
प्रतीप संकर, प्रतीप संकरण संकर का अपने जनकों में से किसी एक के साथ प्रसंकरण (crossing)। इसका प्रयोग प्राय: किसी पौधे में एक वांछित गुण को प्रवेश कराने के लिए किया जाता है ।

Baculoviridae
बैक्युलोविरिडी संधिपाद - विशिष्‍ट विषाणुओं का समूह जिसमें केंद्रकीय पॉलीहेड्रोसिस (एन.पी.बी) और ग्रेनुलोसिस विषाणु आते हैं ।

Bait
विलोभक पीड़क को आकर्षित करने वाला भक्षण योग्य पदार्थ ।

Bandicoot
बैंडीकूट, पन्दिकोकु खेत के चूहे कीहृष्ट- पुष्‍ट और सबसे बड़ी जाति जो ऊपर से गहरे भूरे रंग की होती है । कभी - कभी ये चूहे काले, फीके भूरे या लगभग लाल होते हैं ।

Basal apodeme
आधारिक आंतरवर्ध नर कीट के शिश्‍नाधार का आंतरवर्ध ।

Basal plate
आधार पट्टिका शिश्‍नाधार के कठक ।

Basal sclerite
आधारी कठक दो पार्श्‍वीय, ऊर्ध्वाधर पटलिकाओं (vertical lamellae) से बना कठक जो ऊर्ध्वाधर तल पर जुड़कर एक द्रोणी (basin) बनाता है जिसमें ग्रसनी स्थित होती है ।

Basement membrane
आधार झिल्ली देहभित्ति का आंतरिक - आस्तर बनाने वाली पतली झिल्ली जो बाह्य त्वचा से अधिक चिपकी रहने के कारण उसका उत्पाद ही मालूम होती है ।

Basipodite
दूर पादांश अंत्य पादांश का आधारी खंड या समान्यीकृत उपांग का दूसरा - खंड ।


logo