logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Warfarin
वारफैरिन कृतकों को मारने के लिए प्रयुक्त बहुमात्रिक प्रतिस्कन्दक ।

Wax filament
मोम तंतुक छोटी नालियां, जो रंध्र नालों से लगी होती हैं तथा प्रोटीन एपीक्यूटिकल और क्यूटिकलीय स्तरों का वेधन करती हैं । ऐसा समझा जाता है कि वे मोम अणुओं को एपीक्यूटिकल तक ले जाती हैं ।

Wax gland
मोम - ग्रंथि कुछ कीटों में पाई जाने वाली ग्रंथि विशेष जो मोम का स्रवण करती है । मधुमक्खियों में ये ग्रंथियां उदर के नीचे होती हैं और इनसे भारी मात्रा में मोम का स्रवण होता है, जिसे `मधु - मोम` कहा जाता है ।

Wax layer
मोम परत क्यूटिकुलीन परत और सीमेन्ट परत के बीच की एपीक्यूटिकुलीय लिपिड परत जोकि क्यूटिकिल की पारगम्यता में सहायक होती है।

Weak link
दुर्बल कड़ी कीट के जीवन इतिहास का ऐसा सर्वाधिक सुभेद्य बिन्दु जिस पर नियंत्रण साधन आसानी से पहुंचाए जा सकते हैं ।

Weed
खरपतवार, घासपात पादप की अवांछित - जाति जो मुख्य फसल से उर्वरक, जल तथा स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करती है ।

Weedicide
खरपतवारनाशी वह रासायनिक पदार्थ जिसका प्रयोग खरपतवारों को नष्‍ट करने के लिए किया जाता है ।

Weevil
घुन कुर्कुलि ओनिडी कुल के भृंग जिनके लम्बे प्रोथ या तुंड बीजों, लकड़ी आदि को वेधते हैं । इनमें से अधिकांश भंडारित उत्पादों और फलों के प्रमुख पीड़क होते हैं ।

Weighting (in insect classification)
वेटिंग (कीट वर्गीकरण में) किसी लक्षण के जातिवृतीय सूचना के निर्धारण की विधि; कीटों के उचित वर्गीकरण क लिए लक्षण के संभाव्य योगदान का मूल्यांकन ।

Wettable powder
क्लेदनीय चूर्ण ऐसा पीड़कनाशी संरूपण (ठोस हो या चूर्ण रुप में) जो पानी में मिलाने पर एक प्रकार का निलंबन बनाता है और फुहारने के काम आता है ।


logo