logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Xanthopterin
जैन्थोप्टरिन बर्रो के शरीरों और कुछ तितलियों के पंखों में पाया जाने वाला, टेरिडीन से व्युत्पन्न, एक पीला वर्णक ।

Xenoantibody
परप्रतिरक्षी किसी जाति में बना कोई प्रतिरक्षी जिसका समजात प्रतिजन दूसरी जाति से व्युत्पन्न होता है ।

Xenodiagnosis
पोषी निदान रोगवाहक द्वारा संचरित रोग के निदान की विधि ।

Xenogamy
परनिषेचन पर - निषेचन का एक अन्य नाम ।

Xenos (stylops)
जेनोंस (स्टाइलोप) स्ट्रेप्सिप्टेरा का एक वंश जिसके डिम्भक और पंखहीन मादाएं, बर्रो पर परजीवी होते हैं और स्टाइलोपिजेरान का कारण बनते हैं (उदाहरणार्थ - जेनोस वेस्पेरम) इस वंश के कीटों को आमतौर पर स्टाइलौप कहा जाता है ।

Xeromorphic insect
शुष्कतानुकूलित कीट मोंटी क्यूटिकल, रोमों के आवरण और इन्ही के समान सरंचनात्मक अभिलक्षणों द्वारा सतही वाष्पन की अत्यधिक हानि से सुरक्षित कीट ।


logo