logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Calibration
अंशांकन निश्‍चित समय में लक्ष्य पर उपस्कर द्वारा किए जाने वाले पीड़कनाशी का मापन ।

Calyx
चषक, कैलिक्स पार्श्‍वीय अंडवाहिनी (oviduct) का फैला हुआ अग्रभाग जिसमें अंडाशयक (ovariole) वृंत खुलते हैं ।

Campodeiform larva
कैम्पोडियारूप डिम्भक कैम्पोडिया जैसे होने के कारण कैम्पोडियारूप डिम्भक कहलाने वाले इन डिम्भकों का शरीर लम्बा,कुछ- कुछ तर्कुरूप, लगभग अवनमित (depressed) और प्राय: अच्छी तरह दृढ़ीकृत होता है । इसकी अन्य विशेषताएं हैं: उद्‍हनुशीर्ष (prognathus) लम्बी वक्षीय टांगे, और एक जोड़ी अंतस्थ उदरीय प्रवर्ध । ये डिम्भक परभक्षी होते हैं और इनमें संवेदी तंत्र सुपरिवर्धित होता है । ये डिम्भक - यूरोप्टेरा, स्ट्रेप्सिप्टेरा, ट्रिकोप्टेरा औरकुछकोलियोप्टेरा (विशेषत: एडीफैगा) गणों में पाए जाते हैं ।

Cannibalism
स्वजातिभक्षण भोजन की वह प्रक्रिया जिसमें एक जीव अपने परिवर्धन के लिए अपनी ही जाति के दूसरे जीव का अशन करता है । इसमें एक अपरिपक्‍व अवस्था (डिम्भक) अपनी ही जाति की दूसरी अपरिपक्‍व अवस्था का भक्षण करती है । उदाहरण - चने की सूंड़ी, हिलियोथिस आर्मीजेरा । इसके अतिरिक्त ट्राइबोलियम कीट में पोषकीय लाभो के लिए अथवा कुछ परभक्षियों में घनत्व को नियंत्रित करने की क्रियाविधि के रुप में ऐसा देखा गया है । आकस्मिक तौर पर प्रेइंग मेन्टिडों में मैथुन के समय मादा नर पर आक्रमण कर उसके सिर को खा जाती है ।

Cantharid beetle
कैन्थेरिड भृंग मेलॉइडी कुल के भृंगा इनसे कैन्थेरिडिन (C10H12O4) नामक औषध उत्पाद बनता है जो सुखाए गए कीटों से तैयार किया जाता है । इन भृंगों के केवल एलेट्रा ही औषध के लिए काम में लाए जाते हैं क्योंकि इनमें कीट के सारे कोमलांगों से भी अधिक सक्रिय तत्व होते हैं, लिट्टा जाति के भृंगों का वाणिज्यिक कैन्थेरिडिन के उत्पादन में उपयोग किया जाता है हांलाकि इसकी तुलना में माइलेब्रिस से अधिक केन्थेरिडिन निकलता है ।

Capitate antenna
समुंड श्रृंगिका दूरस्थ खंड पर मुद्‍गर के आकार वाली संरचना ।

Carbamate
कार्बामेट कीटनाशकों का वह समूह जोकार्बेमिकअम्लों के व्युत्पन्नों से बना होता है और जिसके एक अणु में OCON= समूह होता है । ये कार्बामेट एस्टर कीटों और स्तनधारियों में कोलीनेस्टरेज एन्जाइम को अवरुद्ध करते हैं । ये कीटनाशकों, वरुथीनाशकों (एकेरीनाशकों) अथवा सूत्रकृमिनाशकों की भांति कार्य कर सकते हैं । उदाहरण - एल्डीकार्ब, मीथियोकार्ब, कार्बेरिल, कार्बेनेट आदि ।

Carcinogenic
कैन्सरजनी कीटनाशी, पीड़कनाशी, पदार्थ या कर्मक के कैंसर उत्पादन करने वाले गुण के लिए प्रयुक्त ।

Cardo
कार्डो जंभिका (maxillae) का प्रथम अथवा निकटस्थ भाग जो बहुत से कीटों में सिर से जुड़ा होता है ।

Carnivorus
मांसाहारी दूसरे जन्तुओं के मांस को खाने वाला ।


logo