logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Facultative
विकल्पी अस्तित्व में रहने तथा परिवर्तित स्थितियों में अपने को अनुकूलित करने की शक्ति । उदाहरण - ऑक्सीजीवी जीवाणु अनॉक्सी जीवी में परिवर्तित हो जाता है अथवा पादप परजीवी (plant parasite) मृतजीवी (saprophyte) बन जाता है ।

Fecundity
1. बहुप्रजता, 2. जननक्षमता संतानोत्पत्ति अथवा बार - बार निषेचन की क्षमता । यह शब्द सामान्यतया अंण्डों की संख्या के संदर्भ में प्रयोग होता है ।

Femur
फीमर, ऊर्विका सामान्यतया कीट की टांग का मुख्य खंड ।

Field based monitoring
क्षेत्र आधारित मॉनीटरन किसानों को निर्णय लेने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली मॉनीटरन युक्ति जो पाशों द्वारा किट या अंडों अथवा डिम्भकों की गणना करने की विधि हो सकती है । इसका उपयोग किसी विशेष फसल, खेत अथवा क्षेत्र में स्थानिक कीट समष्‍टि में होने वाले परिवर्तन संबंधी आंकड़े एकत्रित करने के लिये किया जाता है ।

Field resistance
क्षेत्र प्रतिरोध क्षेत्र स्थितियों (खेतों) में दिखाई पड़ने वाला प्रतिरोध जो प्रयोगशाला अथवा ग्रीन - हाऊस में दिखाई पड़ने वाले प्रतिरोध से भिन्न होता है ।

Filiform
तंतुरूप तंतु के समान संरचना ।

Fixed position monitoring
नियत स्थान मॉनीटरन प्राय: अनुसंधान केंद्रों में प्रयुक्त मॉनीटरन का एक प्रकार जिसमें कोई पाश उदाहरण के लिए चूषणीय या प्रकाशनीय पाश किसी खास जगह पर रखकर छोड़ दिया जाता है और जिसका प्रति वर्ष अनेक मौसमों के दौरान कीटों का नमूना लेने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Flacherie
फ्लैचरी रोग विषाणुओं द्वारा रेशम कीट में फैलने वाला रोग जिसमें संक्रमित डिम्भक सुस्त और गतिहीन हो जाता है । भयंकर रुप से ग्रसित डिम्भक की रुधिर लसीका काली हो जाती है । ऐसे डिम्भक हल्की किस्म के कोये बनाते हैं और कोशस्थ (क्रिसलिस) अवस्था में मर जाते हैं ।

Flagellum
कशाभ, कशाभिकावृंतक से दूरस्थ श्रृंगिका का भाग, प्ररुपत: तंतुमय परन्तु विभिन्न रुप का, सामान्यतया उपखंडित या बहु संधित ।

Flowable pesticide
प्रवाह्य पीड़कनाशी अच्छी तरह से पिसा हुआ ठोस पदार्थ जो द्रव में निलम्बित रहता है और जिसमें सक्रिय संघटक अत्यधिक सांद्रता में या भारी मात्रा में होते हैं । अनुप्रयोग करते समय इन्हें पानी से मिश्रित करना चाहिए ।


logo