logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vagina
योनि कई कीटों में जनन कक्ष से निकलता अंडमार्ग का एक भाग जो युक्त - अंडवाहिनी के पीछे होता है ।

Valvifer
पुटधर, कपाटधर अंडनिक्षेपक की आधार पट्टिकाएं जो संभवत: जनन पदो के कक्ष पादांस से व्युत्पन्न होती हैं तथा प्रकठक (valvulae) का वहन करती है।

Valvulae
प्रकठक प्रवर्धो के तीन जोड़े जो अंडनिक्षेपक की परिच्छादक (ensheathing) पालियों तथा फलकों का निर्माण करते हैं । पहली और दूसरी कपाटिकाएं जननपादों के युग्मनप्रवर्ध के रूप में होती हैं और तीसरी कपाटिका नौवें उदर खंड के कक्षपादांश की दूरस्थ उद्धर्ध होती है ।

Vannal fold (plica vannalus)
पंखाभिक वलन किसी कीट के पक्ष के पंखाभिक क्षेत्र और रेमीजियम के बीच का वलनयावलन की अरीय रेखा; अथवा सामान्यत: अंत: प्रकोष्‍ठिक क्षेत्र तथा प्रथम पंखाभिक शिरा के बीच में मिलने वाली वलन की रेखा जिसकी स्थिति परिवर्तनशील होती है ।

Vannal vein
पंखाभिक शिरा पंख के पंखाभिक क्षेत्र की वे शिराएं जो अपने आधारों द्वारा तीसरे कक्षीय - कठक से जुड़ी रहती है ।

Vannus
वैनस, पंखाभिका पंख का पंखाभिक - शिराओं या तीसरे कक्षीय कठक से सीधे जुड़ी हुई शिराओं वाला भाग । यदि यह भाग बढ़ जाता है तो पंखाकार क्षेत्र बनाने के बाद पंखाभिक वलिक (प्लाइका वैनलिस) द्वारा रेमिजियम से अलग हो जाता है ।

Variant
परिवर्त मूल से भिन्न परिवर्तित रुप ।

Vas deferens
शुक्र वाहक नर जनन - तंत्र की पार्श्‍व - वाहिनियों में से एक जो शुक्राणुओं को वृषण से बाहर ले जाती हैं ।

Vas efferens
शुक्रवाहिका वृषण की शुक्रनलिकाओं को जोड़ने वाली वाहिनियों में से कोई जो अंडाशयक वृंत के समरूप होती है ।

Vector
रोगवाहक, वेक्टर वह प्राणि जो रोग के प्रसरण या संरोपण अथवा दोनों का कर्मक होता है । उदाहरण - एफिड, श्‍वेत मक्खी, फुदका (लीफ हॉपर) और कुछ सूत्रकृमि ।


logo