logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Galea
गैलिया जंभिका की बाहरी एन्डाइट पालि, जिसमें स्टाइपीज से निकलने वाली मांसपेशी भी है ।

Gall
पिटिका वरूथियों (mites), कीटों जीवाणुओं, सूत्रकृमियों, विषाणुओं, कवकों या रसायनों द्वारा उत्पन्न पादप ऊतक में वृद्धि या पिंडक (lump) या सूजन । अनेक मिज मक्खियां पिटिका उत्पन्न करती है ।

Ganglion
गुच्छिका केंद्रीय तंत्रिका संहति; यह शब्द एकल आद्य गुच्छिका या जुड़ी हुई दो या दो से अधिक आद्य गुच्छिकाओं के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।

Genae
कपोल सामान्यत: नेत्रों के पीछे तथा निचले क्षेत्र अर्थात् भित्तिकास्थियों के पार्श्‍व भाग ।

Genetic control
आनुवंशिक नियंत्रण पीड़क नियंत्रण की एक विधि, जिसमें लक्ष्य जाति के गुणसूत्री विपथन या अन्य आनुवंशिकी अपसामान्यताओं वाले सामान्य मैथुनक्षम चुने हुए प्रभेदों (strains) का उपयोग किया जाता है । ये प्रभेद लक्ष्य समष्‍टि में मोचित किए जाने पर, वन्य (प्रसामान्य) कीटों के साथ मैथुन करके बन्ध्य या अल्प जीवनक्षम संतति पैदा करते हैं ।

Genital chamber
जनन कक्ष नवें और दसवें उदरीय खंडों के बीच विद्यमान कंजेक्टिवीय झिल्ली का अधरीय अंतर्वलन जिसमें शिश्‍नीय अंग रहते हैं । मादा में, आठवीं उदरीय उरोस्थि (स्टर्नम) के पीछे या ऊपर मैथुनी अंतर्वलन गुहिका होती है जिसमें जननांग - रंध्र और शुक्रवाहिका का छिद्र होता है । इसके संकरा होने से कभी - कभी योनि थैलीनुमा या नलिकाकार हो जाती है ।

Genitalia
जननेन्द्रिय सामान्य रुप से जननांगों को विशेषत: बाह्य जननांगों को ही जननेन्द्रिय कहते हैं ।

Genital ridge
जननांग - कटक भ्रूणीय जनद आद्यांगों में से एक कठक अथवा मध्यजनस्तरीय भित्ति में बने स्प्लैक्‍नोप्लूर कठक जैसे उभार जिसमें जनन कोशिकायें होती हैं ।

Genital segment
जनन खंड नर - उदर के नवे खंड को विशेष रुप से जनन खंड कहते हैं यद्यपि जनन पुंज (जनन खंड) में नवें खंड के साथ अन्य खंड भी संबद्ध रहते हैं।

Genus novum
जीनस नोवम नव प्रस्तावित वंश के प्रारंभिक अनुप्रयोग के समय दिया जाने वाला नाम।


logo