logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Rami valvularum
शाखा कपाटिका पहली और दूसरी कपाटिका के निकटस्थ प्राय: कृश भाग जिसके द्वारा दूसरी कपाटिकाओं को कपाटधरों के साथ संलग्‍न किया जाता है ।

Random sampling
यादृच्छिक प्रतिचयन खेतों, वनखंडों या प्रंबधित इकाई के अंतर्गत कुछ यादृच्छिक स्थलों पर पीड़कों की गणना अथवा उनके द्वारा की जाने वाली क्षति अथवा समष्‍टि आदि के लिये प्रतिचयन को यादृच्छिक प्रतिचयन कहते हैं । यहाँ वहां से चुनने की इस विधि में समष्‍टि के सभी व्यष्‍टियों के चुने जाने का समान अवसर रहता है ।

Raptorial leg
प्रसह पाद शिकार को पकड़ने और थामे रखने के लिए रूपांतरित अग्रपाद ।

Rasping mouthparts
रेतन मुखांग कीट मुखांगों का एक प्रकार जो दाहिनी चिबुकास्थि के ह्रासित होने से असममित होता है । ये संरचना में वेधन, चूषण तथा चर्वण मुखांगों के मध्यवर्ती किंतु, कार्य में रेतन और चूषण जैसे होते हैं । इनसे पौधों की बाह्य त्वचा को विदीर्ण करके स्रावित होने वाले रस को चूसा जाता है । उदाहरण - रसादों (थ्रिप्स) के मुखांग ।

Rate
दर प्रति यूनिट क्षेत्र; उदाहरण के लिए एक एकड़ में प्रयुक्त पीड़कनाशी के बराबर अम्ल या सक्रिय संघटक की राशि ।

Rearing
पालन पोषण प्रोगात्मक अथवा वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किसी जीव समष्‍टि का प्राकृतिक अथवा कृत्रिम परिस्थितियों में परिवर्धन ।

Receptive apparatus
ग्राही उपकरण संवेदी कोशिका अथवा कोशिकाओं से बने परिधीय अवयवों द्वारा अथवा उनके माध्यम से संचारित उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया करने वाले संवेदी अंग का भाग ।

Receptor
ग्राही बाह्य उद्दीपनों से अनुक्रिया करने वाले संवेदी अंग । उदाहरण - अध्यावरण (integument) की विशेषीकृत संरचना ।

Rectal papilla
मलाशय पिप्पलअधिकांश डिप्टेरा व साइफोनेप्टेरा गणों के कीटों के मलाशय की भीतरी भित्ति में पाये जाने वाले शंक्‍वाकार खोखले अंतर्वलन। ये संख्या में चार से छह तक होते हैं तथा मलाशय के अग्र भाग में गोलाई में लगे होते हैं । इनका मुख्य कार्य मल में उपस्थित जल का अवशोषण और संरक्षण करना है ।

Recurrent nerve
प्रत्यावर्ती तंत्रिका मध्य मुखपथीय तंत्रिका जो ललाट गुच्छिका से निकल कर मस्तिष्क के नीचे ग्रसनी की पृष्‍ठ भित्ति के पीछे तथा महाधमनी के अग्रभाग तक बढ़ी होती है ।


logo