logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tachanid
टैकेनिड डिप्टेरा - गण के कुल टेकेनिडी के अंतर्गत आने वाली परजीवी मक्खी ।

Tactile hair
स्पर्श रोम वे अतिसंवेदी स्पर्श अंग जो साधारण रोमों, शूकों अथवा कंटकों के बने होते हैं तथा जिनके आधार पर संवेदी कोशिकाओं और तंत्रिकाओं के अंतिम सिरे उपस्थित होते हैं ।

Taenidium
सर्पिल सूत्र वातक और लघुवातक की क्यूटिकली पर्त का कुंडलित वलयन ।

Tagmata
खंडेकक कीट शरीर के तीन मुख्य भाग सिर, वक्ष और उदर ।

Tango receptor
स्पर्शग्राही शरीर का वह अंग अथवा भाग जो स्पर्श संवेदक को प्राप्‍त करता है ।

Tank mix
टंकी मिश्र दो या अधिक सुसंगत पीड़कनाशियों का किसी फुहार - टंकी में मिश्रण जिससे कि उनका एक साथ उपयोग किया जा सके ।

Target
लक्ष्य पादप, प्राणी, संरचना, क्षेत्र या पीड़क जिस पर पीड़कनाशी, परजीवी, परभक्षी आदि का अनुप्रयोग किया जाता है ।

Target insect
लक्ष्य कीट वह कीट जिसके विरुद्ध नियंत्रण संबंधी व्यूह रचना की जाती है ।

Tarsomere or tarsite
गुल्फखंड या गुल्फांश गुल्फ के उपखंडों में से एक ।

Tarsus
गुल्फ, टार्सस पादप का पांचवाँ खंड, जो सामान्यतया एक से पांच उपखंडों अथवा गुल्फ - उपखंडों में विभाजित रहता है ।


logo