logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sagittae
शराश्मक कलापंखी (hymenoptera) कीटों में लिंगाग्रिका के समीपस्थ पार्श्‍व प्रवर्ध ।

Saliva
लार वह रंगहीन तनु - क्षारीय द्रव, जो लार ग्रंथियों से मुखगुहा में स्‍त्रावित होता है और जिसमें पाचक एन्जाइम होते हैं । यह भोजन को चिकना व घुलनशील बना देता है । रक्त चूषकों की लार में प्रतिस्कंदक भी होते हैं ।

Salivarium
लालाशय अधोग्रसनी और अधरोष्‍ठ के मूल के बीच में स्थित कोटरिका जिसमें लार वाहिनियां खुलती हैं । उच्‍च - कोटि के कीटों में यह लार पम्प या वयन उपकरण के रुप में परिवर्तित हो जाता है।

Salivary gland
लार ग्रंथि ग्रंथियों का एक युग्म जिसे अधरोष्‍ठ ग्रंथि भी कहते हैं । यह सामान्य लार वाहिका द्वारा अधोग्रसनी के आधार और अधरोष्‍ठ के बीच या अधोग्रसनी में खुलता है तथा इससे लार स्‍त्रावित होती है, जिसमें पाचक, उत्तेजक अथवा प्रतिस्कंदी गुण पाए जाते हैं ।

Saltatorial
वल्गी पाद कूदने के लिए पादों का अनुकूलन ।

Sampling
नमूना लेना, प्रतिचयन किसी समष्‍टि से चयन करने की विशेष प्रक्रिया।

Saprophagous
मृतभक्षी वह जीव जो मृत या विगलित जैव पदार्थ से भोजन प्राप्‍त करता है । उदाहरण - कुछ भृंग (गुबरैला), घरेलू मक्खी के डिम्भक आदि ।

Saprophyte
मृतजीवी, पूतिजीवी वह जीव जो मृत अथवा सड़े - गले कार्बनिक पदार्थो को अशन करता है ।

Sarcophagous
मांसभोजी वह जीव या कीट जो अन्य जीवों का मांस खाकर रहते हैं । उदाहरण - फ्लैश फ्लाई, स्कूवर्म ।

Scale
शल्क देह भित्ति का छोटा, सपाट बाह्य प्रवर्ध जो वयस्क लेपिडॉप्टेरा और बहुत से अन्य कीटों में शरीर का आवरण बनाता है ।


logo