logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Zarhopalus
जारोपेलस एन्सिर्टिडी कुल के सूक्ष्म परजीवी बर्रो का एक वंश जिसके कीट एफिडों के शरीर मे अंडे देते हैं।

Zero tolerance
शून्य सहन, शून्य सह्यता खाद्य सामग्री में अथवा उसके ऊपर पीड़कनाशी के अवशिष्‍टों की मात्रा का न होना।

Zoogeography
प्राणि भूगोल विज्ञान की वह शाखा जो समय और स्थान में प्राणियों (कीटों) के वितरण से संबंध रखती है ।

Zoological classification
प्राणी वर्गीकरण प्राणियों को उनके संबंधों (सान्निध्य, समानताओं अथवा दोनों) के आधार पर समूहों में क्रमबद्ध करना ।

Zooplankton
प्राणिप्लवक प्राकृतिक तालाबों और झीलों के सरोवरी क्षेत्र में रहने वाली प्लवकीय समष्‍टि के प्राणि घटक । उदाहरण - चकई भृंग (whirligig beetle) आदि ।

Zootermopsis
जूटर्मोप्सिस दीमकों का एक वंश (जीनस) जो पश्‍चिमी कनाड़ा और संयुक्त राज्य अमरीका के जंगलों में गीली लकड़ी के अंदर रहता है । यह दीमक की पूर्वग (आदिम) जाति है ।

Zoraptera
जोरेप्टेरा (अचिरपंखी गण) सपंखी या अपंखी कीट जिनकी श्रृंगिकाएं 9- खंडीय मालाकार होती हैं । अधिकपालीय सीवन अंग्रेजी के अक्षर वाई जैसा । जंभिका प्रसामान्य; अधरोष्‍ठ - स्पर्शक त्रि - खंडीय; पंख यदि हो तो उन्हें आधारी विभांगों द्वारा गिराया जा सकता है; शिराविन्यास लघुकृत । अग्रवक्ष सुपरिवर्धित; गुल्फ द्वि - खंडीय; लूम बहुत छोटे व एक - खंडीय; अंडनिक्षेपक नहीं होता । नर जननांग विशिष्‍टीकृत और कभी - कभी असममितीय; कायांतरण थोड़ा - सा । उदाहरण - जोरोटाइपस ।

Zygentoma
जाइगेन्टोमा थाइसोन्यूरा (शूक पुच्छ) का एक उपगण जिसमें रजताभमीन (सिल्वरफिश) (लेफिक्षमा) और फायरब्रैट (थर्मोबिया) आते हैं।

Zygoid parthenogenesis
जाइगोइड अनिषेकजनन कीटों में, अंड से अलैंगिक जनन जो अपने परिवर्धन की अवधि में द्विगुणित बना रहता है।

Zygoptera
जाइगोप्टेरा डेमसल फ्लाई तथा व्याध पतंग (ड्रेगनफ्लाई) के समान कीटों का पतले शरीर और तंग आधार वाले पंखों वाले कीटों का गण जिसमें पंख विश्राम की स्थिति में उदर के ऊपर ऊर्ध्वाधर रूप में खड़े रहते हैं । पिछले पंख आगे के पंखों से ज्यादा भिन्न नहीं होते - जैसे कि वे यथार्थ व्याध पतंग (एनआइसोप्टेरा) में होते हैं । डेमसलफ्लाई के उदर के पिछले सिरे पर तीन लम्बे पुच्छ - क्लोम (कॉडल गिल) होते हैं ।


logo