logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Oriental region
ओरिएन्टल क्षेत्र (एशिया - भारत से लेकर जापान तक)

Obnoxious
हानिकर तंग करने वाला, अत्यधिक अवांछनीय पीड़क ।

Obtectadecticous pupa
आबद्ध अक्रियचिबुक कोशित कोशित का ऐसा प्रकार जिसके उपांग शरीर के साथ पूरी तरह सटे रहते है और अंतिम डिम्भक - निर्मोक के दौरान उत्पन्न स्‍त्राव के द्वारा नीचे की ओर जुड़ जाते हैं । इन उपांगों की खुली सतहें शरीर के निकट वाली सतहों की अपेक्षा बहुत अधिक क्यूटिकलीकृत होती है ।

Obtect pupa
आबद्ध कोशित वह कोशित - प्ररूप जिसमें पाद और पंख देह के साथ चिपके रहते हैं तथा अधिकांश उदरीय खंड अचल होते हैं ।

Obligative parasitism
अविकल्पी परजीविता परजीवी साहचर्य का एक प्रकार जिसमें परजीवी अपने परपोषी से अनाश्रित होकर जीवित नहीं रह सकता ।

Occipital ganglion
अनुकपाल गुच्छिका मुख पथ - तंत्रिका तंत्र की एकल अथवा युग्मित पश्‍च प्रमस्तिष्क गुच्छिका। इसे ग्रसिका - गुच्छिका अथवा अधोमस्तिष्क - गुच्छिका भी कहते हैं ।

Occipital suture
अनुकपाल सीवन सिर के पृष्‍ठ भाग में कभी - कभी पाई जाने वाली एक अनुप्रस्थ खाँच (सीवन) जो चिबुक की पश्‍च संधियों से पहले नीचे की ओर समाप्‍त होती है ।

Occiput
अनुकपाल अनुकपाल चाप का पृष्‍ठ भाग या पश्‍चकपोल (post ganae) सहित पूरा चाप ।

Ocellus
नेत्रक वह सरल नेत्र अथवा प्रकाशग्राही जिसमें अपवर्तनीय उपकरण (diopteric apparatus) पृष्‍ठ तथा पार्श्‍व ऑसेली अथवा नेत्रक (ocelli) होते हैं ।

Octopod
अष्‍ट पाद आठ पादों या आठ भुजाओं वाला जीव ।


logo