logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Y-vein
वाई - शिरा दो आसन्न शिराएं जो दूरस्थ रुप से युग्मित होकर अंग्रेजी के `वाई` अक्षर की आकृति बनाती है, उदाहरण के लिए विपोनोम्यूटिडी कुल (फैमिली) के कीटों के अगले पंख की पक्षांत शिरा ।

Yellow jacket (wasp)
पीतांशक (बर्र) पीले या काले रंग की बर्र के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम ।

Yolk
पीतक पोषद्रव्य (डयूटोप्लाज्म); अंडे में निहित भोजन भंडार जिसमें अधिकतर प्रोटीन और वसाएं होती हैं ।

Yolk cells
पीतक कोशिका पीतक में पायी जाने वाली विदलन कोशिकाएं जो कोरकचर्म (ब्लास्टोडर्म) के निर्माण में भाग नहीं लेती ।

Yolk cleavage
पीतक विदलन पीतक का पिंडों में विभाजन जिनमें एक या अनेककेंद्रकहो सकते हैं ।


logo