logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Quarantine
संगरोध वैधानिक रूप से किसी जीव (खरपतवार, रोग, पीड़क आदि) के फैलाव को रोकने के लिए उसका अलगाव । यह अवधि प्राय: 40 दिन की होती है ।

Queen bee
रानी मधुमक्खी पूर्ण विकसित मैथुनित मादा मक्खी जो साधारण मधुमक्खी से लंबी और बड़ी होती हैं तथा जिसके पंख उदर को पूर्णरूप से नही ढंकते । इसका मुख्य कार्य अंडे देना होता है ।

Queen chamber
रानी कोष्‍ठ मधुछत्ते में स्थित एक विशिष्‍ट बड़ा मोम कोष्‍ठ जिसमें रानी मक्खी कामद उड़ान के बाद वृद्धावस्था, मृत्यु पर्यन्त या नई रानी के बनने तक रहती है ।


logo