logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Identification
पहचान, अभिनिर्धारण व्यष्‍टियों को पहले से स्थापित विभिन्न वर्गो अथवा वर्गकों में रखना ।

Illegal residue
अवैध अवशेष शासन द्वारा पूर्व निर्धारित सुरक्षित स्तर से अधिक मात्रा के अवशेष ।

Imago
पूर्णक (पूर्ण कीट) कीट के अंतिम निरुप (इंस्टार) की पूर्ण विकसित अवस्था ।

Immature stage
अपक्‍व अवस्था कायांतरण अवधि में कीट की मध्यवर्ती अवस्थाएं जो लैंगिक रुप में विकसित नहीं होती ।

Immigration
आप्रवासन, आप्रवास किसी कीट का एक समष्‍टि में चले जाना ।

Imminent hazard
उग्र संकट पीड़कनाशी के निरंतर प्रयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से उत्पन्न परिस्थिति ।

Immune
प्रतिरक्षित ऐसे जीव जिनमें रोग, या संक्रमण या किसी दूसरे पीड़कों के प्रति पूर्ण निरोध क्षमता होती है ।

Incidence
आपतन किसी जीव का परपोषी पर उपस्थिति का परिणाम और उसके प्रभावों की सीमा ।

Incidental pest
आकस्मिक पीड़क निरंतर विद्यमान लेकिन कभी - कभी क्षति पहुंचाने वाल पीड़क ।

Inclusion (polyhedron) insect control viruses
अंतर्विष्‍ट पिंड - कीट नियंत्रण विषाणु वह संरचना जिसमें कई विषाणु कण प्रोटीन मैट्रिक्स में अंत:स्थापित होते हैं । इनका निर्माण विशेष विषाणुओं से संक्रमित कोशिकाओं में होता है ।


logo