logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Palaearctic region
पेलिआर्कटिक क्षेत्र (यूरोप से लेकर हिमालय की तक)

Paedogenesis
शावकीय जनन डिम्भकों द्वारा अनिषेकजनन ।

Paleoentomology
पुराकीटविज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें विलुप्‍त कीटों अध्ययन किया जाता है । इसमें कीट - जीवाश्मों (tinsect - fossils) का अध्ययन शामिल है ।

Palp
स्पर्शक वह सखंड (segmented) संवेदी उपांग जो जंभिका और बहुत से अकशेरुकियों में अधरोष्‍ठ पर भी स्थित होता है ।

Palpifer
पेल्पिफर मैक्सिलरी स्टाइपीज की एक पालि जो स्पर्शक को धारण करती है ।

Palpiger
पेल्पिजर अधरोष्‍ठ (labium) के स्टाइपिटल क्षेत्र की एक पालि अथवा प्रचिबुकांग जो स्पर्शक को धारण करता है ।

Panoistic egg tube
अपोषी अंडनलिका ऐसी अंडनलिका जिसके पोषद - अंडाशय (विटेलेरियम) में केवल अंडे ही होते हैं तथा पोषक कोशिकाएं नहीं होती ।

Paraglossa
पार्श्‍व जिह्विका अधरोष्‍ठ के बगल की जिह्विका पालियां जिनमें से प्रत्येक में प्रचिबुकांग से निकलती हुई पेशी होती है ।

Paratype
अपर प्ररूप, पेराटाइप मूल लेखक द्वारा उद्‍धृत किया जाने वाला कोई नमूना जो होलोटाइप के अतिरिक्त होता है ।

Paramera (parameres)
पैरामेरा शिश्‍नाधार के पार्श्‍व प्रवर्ध या पालि ।


logo