logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Uncus
अंकुश (अंकस) शल्कपंखी कीटों की गुदा पर दसवें उदरीय पृष्‍ठक का प्रवर्ध ।

Ungue
प्रनखर गुल्फिका पूर्वी नखर ।

Unguifer
नख धर गुल्फ के अंतिम छोर पर स्थित मध्य पृष्‍ठीय प्रवर्ध जिससे गुल्फिकापूर्वी नखर संधित होते हैं।

Unguis
नखर कीटों के पाद के पार्श्‍व नखर जो अंगुलिपादांश से विकसित होते हैं । अनेक संधिपादों में इन्हें गुल्फ - नखर भी कहते हैं ।

Unguitractor plate
नखराकुंचक पट्ट अग्रगुल्फ के आधार पर स्थित अधर कठक, जिस पर अग्र गुल्फ की अवनमनी पेशियां या नखर आकुंचक, एक लंबे कंडरामय आंतरवर्ध के रुप में लगे होते हैं ।

Univoltine
एकप्रज वह कीट जिसकी एक वर्ष में एक ही पीढ़ी होती है । उदाहरण - रेशमकीट ।

Urate cell
यूरेट कोशिका कुछ कीटों के वसा पिंडकों में पायी जाने वाली एक प्रकार की कोशिका जो रुधिर लसीका में से नाइट्रोजन युक्त त्याज्य पदार्थो को अवशोषित करती है और भंडारण के लिए यूरिक अम्ल या यूरेट का संश्‍लेषण करती है ।

Urban forensic entomology
शहरी विधिकीट विज्ञान कीट विज्ञान की वह शाखा जिसमें संधिपादों के अवासों अथवा घरेलू और कानूनी कार्यवाही सम्मिलित है ।

Uterus
गर्भाशय जननकक्ष या योनिका कोष्‍ठ जिसमें तरुण कीट का भ्रूणीय और कुछ भ्रूणोत्तर परिवर्धन हो सकता है ।

Uzifly
यूज़ीभक्षी टेकेनिडी कुल के अंतर्गत द्विपंखी मखी एक्‍कजोरिस्टा सॉर्बिलेन्स जो रेशम उत्पादक कीटों (लेपिडोप्टेरा) की खूंखार शत्रु है । यह घरेलू मक्खी के समान पर कुछ बड़ी होती है । इसके अपादक रेशम कीट की चारों मुख्य जातियों - मूंगा, इरी, ओकस्टर और शहतूत रेशम कीट के परजीव्याभ हैं।


logo