logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Labellum
ओष्‍ठक, लेबेलम डिप्टेरा की शुंडिका के दूरस्थ सिरे पर उपस्थित गद्दियों अथवा मुख - पालि की जोड़ी में से एक पर कूटवातक (pseudotracheae) होते हैं जिनके द्वारा भोजन निकलकर मुख - छिद्र में जाता है ।

Labial palp
अधरोष्‍ठ स्पर्शक कीट के एक जोड़ी खंडीय संवेदी अंग या अधरोष्‍ठ पर स्थित संस्पर्शक (feeder) ।

Labium
अधरोष्‍ठ, लेबियम कीट - शीर्ष का पश्‍च - मध्य - उपांग जो द्वितीय जंभिकाओं के मिलने से बनता है ।

Labrum
ऊर्ध्वोष्‍ठ, लैब्रम फ्रॉन्स से निकलने वाली मांसपेशियों के साथ, मुखपालि से निलम्बित शिर का मुखपूर्व भाग ।

Lac
लाख, लाक्षा लाख कीट, केरिया लाक्का और संबंद्ध जातियों (लैक्कीफेरिडी : होमोप्टेरा) द्वारा स्रावित राल ।

Lacerate
दीर्ण कीट द्वारा पर्णशीर्ष के किनारों पर बनाए गए अनियमित गहरे कटाव।

Lacinia
लैसीनिया जंभिका की आंतरिक एन्डाइट पालि जिसमें स्टाइपीज से निकलने वाली एक पेशी और कभी - कभी कपाल - भित्ति से निकलने वाली दूसरी पेशी लगी होती है ।

Lancet
लेन्सेट कीटों का प्रथम प्रकठक जो बल्ब ओर शूकिका के निचले सीमातों पर सरकता है ।

Lapping mouth parts
लेहन मुखांग मधुमक्खी का मुखांग जिसमें लम्बा, जंभिका - ओष्‍ठीय काम्पलेक्स होता है तथा जिह्विका आकुंचन एवं अपाकुंचन में समर्थ होती है ।

Larva
लारवा, डिम्भ, डिम्भक पूर्ण रुपांतरणीय अप्रौढ़ अवस्था का स्वतंत्र कीट, जो संरचना तथा स्वभाव में वयस्कों से भिन्न होता है (जैसे - इल्लियां, अपादक और भृंगक आदि) ।


logo