logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Malacarsian region
मेलाकार्सियन क्षेत्र (मेडागास्कर और मेलाकार्सियन प्रदेश)

Macrofauna
गुरुप्राणिजात स्थलचर और जलचर समुदायों में बृहत्तर प्राणी जैसे - पक्षी, सरीसृप, जल स्थलचर, मत्स्य, अनेक संधिपाद, केंचुआ, सीपी आदि ।

Macropteurous
दीर्घपंखी वे कीट जिनके अग्रपंख असामान्य रुप से बड़े होते हैं तथा जो पूरे उदर को ढके रहते हैं, कभी - कभी उसके पीछे तक भी चले जाते हैं । उदाहरण - दीमक आदि ।

Maggot
मैगट, अपादक द्विपंखी (डिप्टेरा) का पादविहीन डिम्भक जिसका शिर - संपुट स्पष्‍ट नही होता । उदाहरण - गुंजनमक्खी, घरेलू मक्खी आदि ।

Malacology
शुक्ति विज्ञान मृदु कवचीय जीवों का अध्ययन । उदाहरण - घोंघा, सीपियाँ, स्लग आदि ।

Mallophaga
मैलोफेगा अपंखी कीट जो मुख्यत: पक्षियों और कभी कभार स्तनियों पर बाह्य परजीवी के रूप में रहते हैं । नेत्र लघुकृत (reduced) और नेत्रक (ocelli) नहीं होते । मुखांग रुपांतरित आदंशी प्रकार के, अग्रवक्ष सुस्पष्‍ट और मुक्त (अयुक्त), गुल्फ (tarsi) एक या दो खंडीय जिनके अंत में एक या दो नखर (claws) होते हैं । वक्षीय श्‍वासरंध्र, अधरीय (ventral) लूम नहीं होते तथा कायांतरण नहीं होता । उदाहरण - आदंशी जूंएं या पक्षी जूंएं ।

Malpighian tubules
मैलपीगी नलिकाएं उत्सर्जन नलिकाएं जो कीट के गुदपथ अथवा अग्रांत के अगले सिरे में जाकर खुलती हैं । ये नलिकाएं उनके आविष्कर्ता मैलपीगी के नाम से जानी जाती है ।

Mandible
चिबुक कीट शीर्ष में चर्वक क्षेत्र के उपांगों का पहला जोड़ा जो सामान्यीकृत रूप में आदंश हनु के समान होता है ।

Mandibular gland
चिबुक ग्रंथिप्राय: कीटों के मुख में चिबुक के मूल में स्थित ग्रंथि - युगल ।

Mantis
मैन्टिल डिक्टियोप्टेरा गण के मध्यम या बृहदाकार परभक्षी कीट । ये मैंटोडिया उपगण के अंतर्गत आते हैं । इनकी श्रृंगिकाएं तंतुरूप और कई खंड वाली होती हैं । इनका शिरोभाग प्रवक्ष पृष्‍ठक से ढका हुआ नहीं होता, मुखभाग चिबुकित होते हैं । इनके अग्रपादों में काफी बड़े प्रसह होते हैं जो शिकार को पकड़ने के अनुकूल होते है और जिन्हें आसानी से पीछे की ओर मोड़ा जा सकता है । उदाहरण - प्रेइंग मैन्टिस ।


logo