logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acarology
चिंचड़ी विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत चिंचड़ियों का अध्ययन किया जाता है । चिंचड़ियों को शिरोवक्ष, चार चोड़े पाद और एक जोड़ी प्रकरज (चेलिसेरी) की उपस्थिति तथा श्रृंगिकाओं की अनुपस्थिति द्वारा कीटों से अलग किया जा सकता है ।

Accessory cell
अतिरिक्त कोशिका लेपिडोप्टेरा कीटों के अगले पंख की बंद कोशिका जो रेडियस, प्राय: आर - 3 कोशिका, की दो शाखाओं के संलयन से बनती है ।

Accessory glands
सहायक ग्रन्थियांकीटों के जनन तंत्र से संबद्ध ग्रंथियां जो जनन संबंधी कुछ गौण कार्यो को भी पूरा करती है, अंडों का आवरण अथवा कोष बनाने वाले आसंजनशील पदार्थ स्रवण करती हैं और नर में श्‍लेष्मा ग्रंथि स्खलनीय वाहिनी मे खुलती हैं ।

Accessory vein
अतिरिक्त शिरा अनुदैर्ध्य शिरा की एक अतिरिक्त शाखा अथवा हाइमनोप्टेरा गण में अगले पंख के पक्षांत क्षेत्र की सबसे पश्‍चशिरा ।

Accrescent antenna
उत्तरवर्धी श्रृंगिका शिखाग्र की ओर धीरे - धीरे मोटी होती हुई श्रृंगिका ।

Accretive release
अभिवर्धी मोचनजैव कारकों के आवर्ती प्रवेशन की ऐसी विधि जिसमें प्रतिवर्ष फसलीय मौसम के आरम्भ में ही लाभदायक जैव कारकों को पीड़क की बढ़ती समष्‍टि के विरूद्ध मोचित किया जाता है, ताकि पीड़क के बढ़ते घनत्व की अनुक्रिया (response)मेंलाभदायक जीव समष्‍टि स्वत: ही बढ़ सके ।

Acetabulum
श्रोणि उलूखल कीटों के वक्ष के कोटर जहां पादप लगे होते हैं । ये चक्रीय (कपकेसमान) कोटर, उरोस्थि, पश्‍चपार्श्‍वक और कभी - कभी अग्रोदर के किनारों से बने होते हैं ।

Acetylcholine
एसिटिलकोलिन तंत्रिका संबंधनों (अंतर्ग्रर्थन) पर मिलने वाला रासायनिक पदार्थ जो तंत्रिका आवेग के पारगमन के समय हर बार उपस्थित होता है ।

Acron
एक्रानकीट भ्रूण खंडीभवन के समय प्रारम्भिक शिर प्रदेश में दो दीर्घ पार्श्‍वपालि होती हैं जिनके कुछ भाग से श्रृंगिका - पूर्व भाग बनते हैं । इसी प्रदेश में दूसरी द्विपालिक शोध उभरती है जो कि पूर्व मुख है जहां से भावी ऊर्ध्वोष्‍ठ विकसित होता है । कीट सिर का भ्रूणीय पूर्व - खंडीय उपप्रदेश ।

Acrotrophic eggtube
अग्रपोषी अंडनली अंडनलिका का वह प्रकार जिसमें पोषी कोशिकाएँ अग्रकोष्‍ठक तक सीमित रहती हैं ।


logo