logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biodegradable
जैव निम्‍नीकरणीय सूक्ष्मजीवों द्वारा निर्विषी उपापचयजों (metabolites) में टूट जाने वाले पदार्थ अथवा अजैविक जैव रासायनिक पारस्परिक क्रियाओं से प्रेरित होने वाले पदार्थ ।

Biogeography
जीव भूगोल विज्ञान की वह शाखा जो समय और स्थान में प्राणियों (कीटों) और पादपों के वितरणों से संबंध रखती है ।

Biological control
जैविक नियंत्रण नाशक कीटों और संबद्ध पीड़कों को नियंत्रित करने के लिए प्राकृतिक शत्रुओं - परजीवियों, परभक्षियों और रोगाणुओं का जान - बूझ कर किया गया उपयोग । इसे जैव - नियंत्रण भी कहते हैं ।

Bioluminescence
जीव संदीप्‍ति कुछ कीटों में प्रकाश उत्पन्न करने की क्षमता, जो लूसीफेरिन नामक पदार्थ और लूसीफेरेज एन्जाइम के बीच पारस्परिक क्रिया का परिणाम है । वास्तविक संदीप्‍ति अथवा स्वसंदीप्‍ति के उदाहरण कोलेम्बोला, होमोप्टेरा, डिप्टेरा और कोलियोप्टेरा गणों में मिलते हैं ।

Biome
जीवोम, बायोम प्रमुख पारिस्थितिकीय क्षेत्र जैसे कि मरुस्थल या उष्णकटिबंधीय वन का जीव समुदाय ।

Bionomics
जीव - पारिस्थितिकी जीवधारियों के स्वभाव, आवास, जीवनवृत्त और अनुकूलनों के अध्ययन का विज्ञान ।

Biopesticide
जैव पीड़कनाशी वह पीड़कनाशी जिसमें क्रियाशील संघटक विषाणु, कवक, जीवाणु, अथवा प्राकृतिक रूप से मिलने वाला जैवरसायन (पादपों अथवा प्राणियों से व्युत्पन्न) होता है ।

Biorational (pesticide)
जैवयौक्तिक (पीड़कनाशी) इस शब्द का प्रयोग अरासायनिक पीड़कनाशियों के लिये किया जाता है जिसमें जैव पीड़कनाशी और वानस्पतिक पीड़कनाशी सम्मलित है ।

Biosphere
जीवमंडलस्थल मंडल, जलमंडल के कुछ भागों और क्षोममंडल (टोफोस्फीयर) तक फैला एक संकीर्ण मंडल जिसमें सभी प्रकार के जीव पाए जाते हैं । वे इस मंडल में बढ़ते और जनन करते हैं ।

Biosystematics
जैववर्गीकरण विज्ञान, जैववर्गिकी विज्ञान की वह शाखा जो जीवों की विविधता, उनके जाति उद्भवन (speciation) और जातिवृत से संबंधित है ।


logo