logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biotic agent
जीवीय कारक जैविक जीव, विशेषकर लाभदायक जैसे रोगाणु, परजीवी, परभक्षी जो नाशक कीटों की बढ़ती समष्‍टियों का संदमन करते हैं तथा खरपतवारों के घनत्व को कम करते हैं ।

Biotic community
जीवीय समुदाय स्थान विशेष पर किसी कीट जाति के व्यष्‍टियों की उपस्थिति उसकी समष्‍टि है । किसी क्षेत्र में कीटों की विभिन्न समष्‍टियों की उपस्थिति से समुदाय बनता है । ये समुदाय आपस में और अपने भौतिक पर्यावरण से भी लगातार पारस्परिक क्रिया करते रहते हैं ।

Biotic environment
जीवीय पर्यावरण सूक्ष्मजीवों, पादपों और प्राणियों से बना पर्यावरण ।

Biotic factor
जीवीय कारक पारितंत्र के जीवित घटक । पादप और प्राणी वे जीवधारी हैं जो अपने पोषण की विधि के अनुसार उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक के रूप में श्रेणीकृत हैं ।

Biotic potential
जीवीय विभव प्राणी या कीट की किसी भी जाति को स्वतंत्र रहने देने पर और प्राकृतिक शत्रुओं, रोग या अन्य संदमनकारी कारकों से पृथक रखे जाने पर उसकी वृद्धि का अधिकतम आकलन । सामान्यतया विभवीय जनन दर बहुत अधिक होती है लेकिन अस्तित्व के लिए संघर्ष में संतुलन बना रहता है और इस कारण किसी भी जाति का समष्‍टि घनत्व मोटे तौर पर नियत अथवा एक समान रहता है ।

Biramous
द्विशारवी दो शाखाओं वाला क्रस्टेशियन पाद जिसमें एक अंत:पादांश (endopodite) और एक बहि:पादांश होता है ।

Biting mouthparts
आदंश मुखांग ठोस पदार्थ को काटने और पीसने के लिए अनुकूलित कीट मुखांग । ऐसे मुखांग चिबुकीय (mandibulate) या आदंशी भी कहलाते हैं । उदाहरण - थायसेन्यूरा, ऑर्थोप्टेरा, डर्मेप्टेरा, डिक्टिओप्टेरा, ऑडोनेटा, कॉलियोप्टेरा और अनेक कीटों के डिम्भक ।

Biting response
आदंश अनुक्रिया शाकभक्षी पर परीक्षण - दंशन का प्रारंभ पादपों पर वास्तविक दंशन अथवा चूषण का अन्वेषण है जिसकी परिणति उस पादप पर लगातार अशन से हो भी सकती है अथवा नहीं भी हो सकती ।

Blastocoele
कोरक गुहा, ब्लास्टोसील अंड - विदलन की अवधि के अंत में निर्मित कोरक की गुहिका ।

Blastoderm
कोरकचर्म, ब्लास्टोडर्म गैस्ट्रुलाभवनसे पहले कोरक की कोशिकाओं का पृष्‍ठीय स्तर। जब काफी संख्या में विदलन कोशिकाएं बन जाती हैं, तब उनमें से अधिकतर अंडे के परिसरीय भाग में चली जाती हैं और वहां सतत कोशिकीय स्तर अथवा पीतक के चारों ओर घेरने वाले कोरक चर्म को बनाने के लिए परिद्रव्य (periplasm) के साथ समाविष्‍ट हो जाती है ।


logo