logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Zoraptera
जोरेप्टेरा (अचिरपंखी गण) सपंखी या अपंखी कीट जिनकी श्रृंगिकाएं 9- खंडीय मालाकार होती हैं । अधिकपालीय सीवन अंग्रेजी के अक्षर वाई जैसा । जंभिका प्रसामान्य; अधरोष्‍ठ - स्पर्शक त्रि - खंडीय; पंख यदि हो तो उन्हें आधारी विभांगों द्वारा गिराया जा सकता है; शिराविन्यास लघुकृत । अग्रवक्ष सुपरिवर्धित; गुल्फ द्वि - खंडीय; लूम बहुत छोटे व एक - खंडीय; अंडनिक्षेपक नहीं होता । नर जननांग विशिष्‍टीकृत और कभी - कभी असममितीय; कायांतरण थोड़ा - सा । उदाहरण - जोरोटाइपस ।

Zygentoma
जाइगेन्टोमा थाइसोन्यूरा (शूक पुच्छ) का एक उपगण जिसमें रजताभमीन (सिल्वरफिश) (लेफिक्षमा) और फायरब्रैट (थर्मोबिया) आते हैं।

Zygoid parthenogenesis
जाइगोइड अनिषेकजनन कीटों में, अंड से अलैंगिक जनन जो अपने परिवर्धन की अवधि में द्विगुणित बना रहता है।

Zygoptera
जाइगोप्टेरा डेमसल फ्लाई तथा व्याध पतंग (ड्रेगनफ्लाई) के समान कीटों का पतले शरीर और तंग आधार वाले पंखों वाले कीटों का गण जिसमें पंख विश्राम की स्थिति में उदर के ऊपर ऊर्ध्वाधर रूप में खड़े रहते हैं । पिछले पंख आगे के पंखों से ज्यादा भिन्न नहीं होते - जैसे कि वे यथार्थ व्याध पतंग (एनआइसोप्टेरा) में होते हैं । डेमसलफ्लाई के उदर के पिछले सिरे पर तीन लम्बे पुच्छ - क्लोम (कॉडल गिल) होते हैं ।

Zygotic meiosis
युग्मनज अर्धसूत्रण अगुणित प्रावस्था प्रधान जीवन चक्र में अगुणित कायिक कोशिकाओं के बनने से पहले युग्मनज में होने वाला अर्धसूत्री विभाजन ।

Zymodeme
उपसमुदय, जाइमोडीम किसी वर्गक की उपसमष्‍टि (उदाहरण - वंश) ।

Zymogen (proenzyme)
जाइमोजिन (प्रोएन्जाइम) एक निष्क्रिय पूर्वगामी एन्जाइम जो प्रोटीनलयी विदलन के द्वारा प्राय: क्रियाशील एन्जाइम में परिवर्तित हो जाती है ।


logo