logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blastomeres
कोरक खंड अंडे और कोरकचर्म बनाने वाले केंद्रक के विभाजन से बनने वाली विदलन या अन्य कोशिकाएं ।

Blastopore
कोरक रन्ध्र कंदुकन गुहिका का मुख । कीट भ्रूण में कोरक रंध्र जो कभी भी खुला छिद्र नहीं होता बल्कि रंध्र क्षेत्र एक खांचा जैसा दिखाई देता है ।

Blastula
कोरक भ्रूण की प्रारंभिक अवस्था जिसमें केवल कोशिका स्तर पर ही कोरक चर्म होता है ।

Blister beetle
फफोला भृंग तेल भृंग के नाम से प्रसिद्ध इस भृंग से एक तरल पदार्थ निकलता है जिसका प्रमुख घटक कैन्थेरिडिन है । इस तरल में उत्तेजक गुण होता है और मानव शरीर यदि इसके सम्पर्क में आए तो छाले पड़ जाते हैं । उदाहरण - माइलेब्रिस जाति और एपीकॉटा हिर्टीकॉर्निस ।

Body wall
देहभित्ति बाह्य चर्म का बना शरीर का अध्यावरण जिसमें अधिचर्म, उपचर्म तथा आधार झिल्ली सम्मिलित हैं ।

Boll weevil
गोलकघुन, बॉल - वीविल एक छोटा घुन जिसके डिम्भक कपास के पौधों के गोलकों (डोड़े) या बीज - फलियों पर अशन करते हैं और उनको व्यापक क्षति पहुंचती है । उदाहरण - ऐन्थोनोमस ग्रेन्डिस ।

Book louse
पुस्त यूका सोकोप्टेरा गण के अतंर्गत आने वाले कीट जिनकी 12 -50 खंडों वाली लम्बी तंतुरूप श्रृंगिकाएं होती हैं । इन कीटों में पंख नहीं होते तथा सामान्यतया ये किताबों और कागज़ों के ढेर में पाए जाते हैं और पुस्तकों की जिल्द के लेप (पेस्ट) पर अशन करते हैं ।

Borers
वेधक चर्वण भाग से युक्त मुख वाले कीट जो तनों, कंदों तथा फलों आदि में छेद करते हैं । उदाहरण - धान्य वेधक, ज्वार की प्ररोह मक्खी, शीर्ष वेधक ।

Brachypterous
लघुपंखी छोटे अग्रपक्ष वाले कीट । कुछ ऋजुपंखी (arthopterans) जातियों के दोनों ही लिंगों में सामान्य और छोटे पंख होते हैं जबकि अन्य कीट जातियों की केवल मादायें ही छोटे पंख वाली होती हैं । यह झिंगुरों, विशेषत: छछुन्द झिंगुरों का विभेदक लक्षण (diagnostic character) है ।

Brimstones
गंधक तितली बनों और बागों की बड़ी परन्तु सामान्य यूरोपीय तितली जिसका नर चमकीला और गंधक के समान पीला होता है । इसके प्रत्येक पंख के केंद्र में छोटा लाल धब्बा होता है । मादा लगभग सफेद होती है । नर को `सल्फर` भी कहते हैं ।


logo