logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basitarsus
आधार गुल्फ गुल्फ का निकटस्थ उपखंड ।

Basival vulae
आधार प्रकठक प्रथम प्रकठक के आधार पर स्थित छोटे कठक जिन्हें कभी - कभी भ्रम से पुटधर (valvifer) समझ लिया जाता है ।

Behavioural orientation
व्यवहारिक अभिविन्यास किसी कीट जाति की परिक्षिप्‍त समष्‍टि का दृश्य और घ्राण उद्दीपन के प्रभाव से परपोषी पादप की ओर अभिविन्यास (आना) । ये दोनों ही उद्दीपन भ्रमणशील कीट जाति के व्यष्‍टियों को परपोषी की तरफ घूम जाने में सहायता करते हैं ।

Behavioural resistance
व्यावहारिक प्रतिरोध कीटों मे कीटनाशियों के लिए प्रतिरोध की एक क्रियाविधि जो व्यावहारिक परिवर्तन से आती है जिससे कीट अपने आपको कीटनाशियों के संपर्क में आने से बचाता है, अर्थात् एक सामान्य कीट जाति के कुछ व्यष्‍टि कीटनाशी द्वारा उपचारित सतह से दूर रहते हैं ।

Bethylid wasp
बेथिलिड बर्र ऐसा कीट जिसमें ट्रोकेन्टिलस (trochantellus) अल्पपरिवर्धित अथवा नहीं होता तथा पश्‍चवक्षों में प्राय: पक्षांतपालि (anal lobe) होती है, ये छोटे अथवा मध्यम आकार और गहरे रंग वाले चींटी के समान कीट लेपिडॉप्टेरा (शल्कपंखी गण) और कोलियोप्टेरा (वर्मपंखी गण) के डिम्भको पर परजीवी होते हैं । उदाहरण - पेरिसीरेला, नेफेनटीडिस और गोनियोजस इन्डिकस ।

Binomen
द्विनाम दो भाग, वंश और विशेषक जिससे जीवों का वैज्ञानिक नाम दिया जाता है ।

Binomial nomenclature
द्विपद नामपद्धति जीवविज्ञान में ऐसी नामपद्धति जिसमें जीव का दो नामों से उल्लेख किया जाता है - 1. वंश और 2. जाति से ।

Bioagent
जैव कारक परजीवी, परभक्षी, रोगाणु आदि जीव जिनका उपयोग नाशकजीवों को मारने के लिए किया जाता है ।

Bioassay
जैव आमापन, बायोऐसे मानक अथवा मानक कोटि की अनुक्रिया के मापन के परिप्रेक्ष्य में, जीवों (कीटों) की अनुक्रिया के व्यवस्थित मानप द्वारा, किसी पदार्थ का गुणात्मक या मात्रात्मक निर्धारण ।

Bioclimatology
जैव जलवायु विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसके द्वारा जीवित प्राणियों पर जलवायु के प्रभाव का अध्ययन किया जाता है ।


logo