logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Augmentation
संवर्धन पीड़कों के जैविक - नियंत्रण के लिए परजीवियों, परभक्षियों या रोगाणुओं का बड़े पैमाने पर संवर्धन, पालन - पोषण और स्थानिक मोचन ।

Autocidal control
स्वघाती नियंत्रक किसी कीट जाति का उसके विरुद्ध ही उपयोग जिससे कि कीट की प्राकृतिक समष्‍टि को कम किया जा सके अथवा उसका उन्मूलन किया जा सके । इसे प्राय: कुछ साधनों द्वारा आनुवंशिक हेर - फेर से प्राप्‍त करते हैं । उदाहरण - बन्ध्य नर का मोचन ।

Autoecology
स्वपारिस्थितिकी एकल कीट जाति के द्वारा किसी समुदाय के विशेष निकेत में रहने के लिए किए जाने वाले अनुकूलन का अध्ययन ।

Autosome
अलिंग सूत्र, ओटोसोम लिंग - गुणसूत्रों से भिन्न गुणसूत्र (ड्रोसोफिला) में दूसरे और तीसरे गुणसूत्र अलिंगसूत्र होते हैं ।

Autotroph
स्वपोषी, स्वपोषित ऐसा जीव जो अपनी आवश्यकता के पोषक पदार्थो को अकार्बनिक पदार्थो से संश्‍लेषित करने में सक्षम होता है ।

Auxin
ऑक्सिन ऐसे कार्बनिक - यौगिक जिनमें प्ररोह कोशिकाओं में दीर्घीकरण को प्रेरित करने की क्षमता होती है । उनमें ऑक्सिन प्राय: असंतृप्‍त - चक्रीय केंद्रक युक्त अम्ल होते हैं ।

Avicide
पक्षिनाशी पीड़क चिड़ियों को नियंत्रित करने वाला पदार्थ । यह प्राय: उनको मारता नही हैं, बल्कि कुछ चिड़ियों को दूर भगा देता है, जिससे दूसरी चिड़ियां भी डर कर भाग जाती हैं ।

Axenicculture
असंदूषित संवर्धन पालन पोषण का ऐसा तंत्र जिसमें एक जाति के अथवा अधिक व्यष्‍टियों का अजीवित माध्यम में शुद्ध संवर्धन होता है ।

Axeny
आगंतुक हीनता आकारिकीय रोधों के बिना ही रोगाणु के प्रति पादप का प्रतिरोध ।

Axial
अक्षीय पादप के अक्ष से संबंधित ऐसी संरचना जो आकारिकीय दृष्‍टि से प्ररोह रूप होती है ।


logo