logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Arrhenotoky
अनिषेकपुंजनन अनिषेचित अंडों से नरों की उत्पत्ति । उदाहरण - पुंमक्षी (ड्रोनबी) आदि।

Articulation
संधि देहभित्ति के दो दृढ़ीकृत भागों के बीच के प्रतिब - बिंदु । संधित संधि मे जुड़ने वाले पृष्‍ठों के एक या दो जोड़ों के अनुसार ये एककंदीय (monocondylic) या द्विकंदीय संधि (dicondylic articulation) कहे जाते हैं ।

Asexual
अलैगिक, अलिंगी प्रजनन का एक प्रकार जिसमें लिंग कोशिकाओं (युग्मकों) का युग्मन नहीं होता ।

Asphyxiant
श्‍वासरोधी ऐसी गैस जो श्‍वसनी विसरण द्वारा नाशकजीवों को मारती है ।

Aspirator
चूषित्र कीटों को चूषण द्वारा पकड़ने की एकयुक्ति।

Assay
आमापन किसी पदार्थ के अवयवों का गुणात्मक अथवा मात्रात्मक निर्धारण जैसे औषध या कीटनाशी ।

Asymmetrical
असममित ऐसी संरचना जो दोनों तरफ एक समान नहीं होती ।

Atomize
कणित करना बिंदुको (सूक्ष्म बूंदों) में परिणत करना (फुहार तरलों के लिए प्रयुक्त)

Atrophy
क्षीणता, अपुष्‍टि ऐसी स्थिति जिसमें एक विशेष संरचना आकार में छोटी या अल्पवर्धित हो जाती है ।

Attractant
आकर्षीएक रसायन विशेष या भौतिक स्रोत जो कीटों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।


logo