logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ambrosia beetle
ऐम्ब्रोसाय भृंग, प्रादन भृंग स्कोलिटिडी कुल के भृंग जो लकड़ी को बेधकर कवकों को भीतर ले जाते हैं ताकि इनसे अपने भृंगकों के लिये भोजन उपलब्ध करा सकें ।

Amensalism
ऐमनसेलिज्म जैविक - प्रक्रिया का ऐसा प्रकार जिसमें एक जीव का दूसरे जीव द्वारा संदमन होता है, लेकिन दूसरा जीव न तो संदमित और न उद्दीप्‍त ही होता है ।

Ametabolus (ametamorphic)
अकायांतरणी पंखहीन अदिम कीट जिनमें कायांतरण नहीं होता । ये कीट डिप्लूरा, थायसेन्यूरा, कोलम्बोला और प्रोटूरा गण के अंतर्गत आते हैं ।

Amitosis
असूत्रीविभाजन केंद्रक का तर्कु या तंतुमय संरचनाओं के बने बिना ही एक कोशिका का दो कोशिकाओं में विभाजन ।

Amnion
उल्ब बाह्य कोरकचर्म के पुटकों से निर्मित भ्रूण का कोशिकीय झिल्लीमय आवरण; उल्बीय वलन का भीतरी स्तर ।

Amniotic cavity
उल्ब गुहिका उल्ब और भ्रूण की मध्यवर्ती गुहिका जिसमें एक तरल पदार्थ भरा रहता है जो भ्रूण को जलीय माध्यम प्रदान करता है ।

Amniotic fluid
उल्ब तरल परिवर्धित होते भ्रूण को चारों ओर से घेरे रखने वाला तरल । यह अंड स्फुटन के समय कीट डिम्भकों की सहायता करता है क्योंकि डिम्भक स्फुटन के समय इस तरल को निगलकर आकार में बढ़ जाते हैं और अंड कवच को तोड़ देते हैं ।

Amorphous matrix
अक्रिस्टलीय आधात्री, रवाहीन आधात्री ऐसा अन्तरकोशिक पदार्थ जिसका सामान्यत: निश्‍चित आकार और रुप तो नहीं होता, लेकिन जिसमें प्राय: कुछ विशेष एककोशिक शैवाल या जीवाणु अन्त:स्थापित होते हैं ।

Amphibious
उभयचरी, जलस्थली ऐसे कीट जो अपने जीवन काल में कम से कम कुछ समय तक जल और भूमि पर रह सकते है ।

Amphikaryon
उभयकेन्द्रक, एम्फीकेरियॉन ऐसा केन्द्रक जिसमें दो अगुणित गुणसूत्रों का समूह होता है ।


logo