logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anteromesal
अग्रमध्यवर्ती, एन्टेरोमीसल कीट शरीर के आगे और मध्य रेखा की समवर्ती स्थिति ।

Anteroventral
अग्राधर कीट शरीर के आगे, नीचे या निचले भाग की स्थिति ।

Anthesis
परागोद्भव पराग के प्रकीर्णन में परागकोशों के स्फुटन की प्रक्रिया ।

Antibiosis
प्रतिजीविता कीट के जीवन पर पादप का प्रतिकूल प्रभाव ।

Antidote
प्रतिविष, प्रतिकारक विषाक्तता के समय तुरंत किया जाने वाला व्यावहारिक उपचार जो विष केप्रभावको नष्‍ट करता है ।

Antifeedant
अशन रोधी ऐसा यौगिक जो पीड़क की अशन - क्रिया में अवरोध उत्पन्न करता है ।

Antifeeding compound
प्रति - अशन यौगिक वह पदार्थ जो किसी जीव के भोजन स्रोत (जैसे फसलीय पादप) को प्रतिकर्षित अथवा विषालु किए बिना ही अशन से रोकता है ।

Antimetabolite
प्रतिउपापचयज वह यौगिक जोसँरचनामें उपापचयी मार्ग के माध्यमिक (जैसे उपापचयन) के समान होने के कारण प्रतिस्पर्धात्मक रूप से माध्यमिक के एन्जाइमी रूपांतरण का संदमन कर सकता है जिससे उपापचय अवरुद्ध हो जाता है । इन यौगिकों का कई पीड़कों के नियंत्रण के लिए उपयोग किया जाता है ।

Antixenosis
एंटिजेनोसिस कोगल तथा ओर्टमन द्वारा प्रस्तावित शब्द जो प्रतिजीविता के समानार्थक है । अब नॉन प्रीफेरेन्स की जगह प्रयुक्‍त होता है और इसमें कीटों की अंडे देने की क्षमता पर पादप का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।

Aorta
महाधमनी कीटों की पृष्‍ठ रक्त वाहिनी का कपाट रहित अग्र - भाग जो पश्‍च - भाग (ह्रदय) की अपेक्षा सिर क्षेत्र में आस्रावित होता है ।


logo