logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aphaniptera
एफानिप्टेरा दे. साइफोनैप्टेरा ।

Aphicide
ऐफिडनाशी एफिड के नियंत्रण में उपयोग किया जाने वाला रसायन ।

Aphid - borne
एफिड - वाहित ऐसे सूक्ष्म जीव जो एफिड़ों के शरीर में रोग उत्पन्न करने में सक्षम होने तक परिवर्धित होते हैं ।

Aphidicolous
ऐफिडवासी ऐफिड के साथ अस्थाई अथवा स्थायी रूप से रहने वाला जीव ।

Aphid lion
एफिड व्याघ्र लेसविंग (क्राइसोपा कॉर्निया) के डिम्भक के लिए यह नाम प्रयुक्त होता है जो घड़ियाल जैसा और बहुत खाने वाला होता है । इसका उपयोग विस्तृत रूप में एफिडों के नियंत्रण के लिए ग्रीन हाऊस में उगायी जाने वाली फसनों पर किया जाता है ।

Apiary
मधुमक्षिशाला, मधुवाटिका मधुमक्खी पालन के छत्ते अथवा अन्य पात्रों का समूह जो मधुमक्‍खियों को रखने तथा उनके प्रजनन के लिए उपयोग में आता है ।

Apical cell
शीर्ष कोशिका वह वृहदाकार पोषी कोशिका जो कुछ कीटों में वृषण नलिका के ऊपरी सिरे पर होती है ।

Apiculture
मधुमक्षिपालन, मौनपालन मधुमक्खियों का व्यावसायिक स्तर पर प्रजनन और पालन पोषण । उदाहरण - मधुमक्‍खी की जाति एपिस मेलीफेरा का संवर्धन करना ।

Apodeme
आंतरवर्ध देहभित्ति की कोई घनीय अंत:वृद्धि जो सामान्यत: बहुकोशिकीय आधात्री और कभी - कभी एकल कोशिका में भी हो सकती है ।

Apodous
अपाद कीटों के डिम्भकों का एक प्रकार जिसमें वक्षीय और उदरीय उपांग पूर्णतया दमित अथवा अनुपस्थित होते हैं । इस प्रकार के डिम्भक अधिकतर हाइमेनोप्टेरा, डिप्टेरा, कोलियोप्टेरा गणों में और लेपीडोप्टेरा के कुछ कीटों में पाये जाते हैं ।


logo