logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anteclypeus
अग्र मुखपालि मुखपालि के खंडों का अग्र भाग ।

Antecosta
पूर्वपर्शुक प्राथमिक अंतरखंडीय वलय से संगत पृष्‍ठक या अधरक पट्टिका के आंतरिक पृष्‍ठ पर अग्रउपसीमांतीयया सीमांतीय कटक जिस पर विशेष रुप से अनुदैर्ध्य पेशियां लगी रहती हैं ।

Antecostal suture
पूर्व-पर्शुक सीवन पूर्वपर्शुक की बाह्य सीवन ।

Antecoxal piece
अग्रकक्षांग भाग एक प्रकार का भीतरी कठक जो प्राय: एकल या विभक्त संधिकठक औरअधिअधरकके बीच या संधिकठक और अग्रकक्षांग सेतु के बीच पाया जाता है ।

Antecoxal sclerite
अग्रकक्षांग कठक पश्‍चाधरक का एक कठक जो पश्‍चकक्षांगों के ठीक आगे होता है ।

Antenna
श्रृंगिका मस्तिष्क की द्वितीय प्रमस्तिष्क पालियों से तंत्रिकायित शिर के आद्यशिरस्थ क्षेत्र का संवेदी उपांग । क्रस्टेशिया में इन्हें प्रथम श्रृंगिकाएं अथवा प्रश्रृंगिकाएं कहते हैं, चेलिसेरेट में ये अनुपस्थित होते हैं ।

Antennal fossa
श्रृंगिका खात कीटों के सिर में पायी जाने वाली गुहा या गर्त जिसमें श्रृंगिकाएं स्थित होती हैं ।

Antennule
प्रश्रृंगिका क्रस्टेशिया की श्रृंगिकाओं की पहली जोड़ी ।

Anterior cross vein
अग्र अनुप्रस्थ शिरा डिप्टेरा गण के पंखों की वह अनुप्रस्थ शिरा जो पंख के मध्य में रेडियस से मीडिया तक फैली रहती है ।

Anterodorsal
अग्रपृष्‍ठीय कीट शरीर की आगे, शीर्ष या ऊपर की तरफ की स्थिति ।


logo