logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anal cerci
गुदलूम गुदा के सिरे पर स्थित उपांग जो कीट मे जीवन पर्यन्त बने रहते हैं ।

Anal vein
पक्षांत शिरा मध्योत्तर तथा जुगल क्षेत्र के बीच की सभी शिराएं । (कॉम्सटॉक - नीधम तंत्र के अनुसार इन शिराओं को पश्‍चमध्योत्तर तथा पंखाभिकाएं भी कहा जाता है ।

Anamorphosis
एनामॉर्फोसिस अंडे के स्फुटन के बाद कीट में अतिरिक्त उदरीय खंडों का बनाना, जैसा कि आद्य अथवा पूर्वग गण प्रोटूरा में होता है ।

Anatomy
शारीर जीव की सकल संरचना और उसका विवेचन करने वाला विज्ञान जो आकारिकी (morphology) की एक शाखा है ।

Annulus
वलयिका शिश्‍न गुहिका या शिश्‍न प्रावरक की आंतरिक भित्ति के दृढ़न से लिंग्रागिका के अधर पर एक प्रकार के वलय या नलिका का बन जाना ।

Annulated
वलयित पंख जैसे खंडों या अंगों वाली संरचना ।

Anoplura
एनोप्लूरा दे. साइफनकुलेटा

Anoxia
ऐनॉक्सिया, अनॉक्सिता ऑक्सीजन रहित पर्यावरण ।

Anteapical
प्रतिशीर्ष शीर्ष के बिल्कुल निकटस्थ (स्थल) ।

Anteapical cell
प्रतिशीर्ष कोशिका कीट पंख के दूरस्थ भाग की एक कोशिका उदाहरण - पातफुदका (लीफ हॉफर) ।


logo