logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amphipneustic
उभयरंध्री ऐसा अल्परंध्री डिम्भक जिसमें केवल अग्रवक्षीय और पश्‍च उदरीय श्‍वसन रंध्र होते हैं ।

Amphitoky
उभनिषेकजनन अनिषेकजनन से नर और मादा दोनों ही संततियों का उत्पन्न होना ।

Anabolism
उपचय ऐसा कार्यिकीय प्रक्रम (physiological process) जिसके द्वारा प्राणी और पौधे सरल पदार्थो से जटिल पदार्थ बनाते हैं ।

Anemotaxis
वातानुचलन 1. कुछ पंखों वाले कीटों में उस वायु प्रवाह की ओर उड़ने की प्रवृति होती है जो स्रोत विशेष से मादा वयस्कों के सेक्स फीरोमोन गंध अणुओं को लाता है । गंध के स्रोत की ओर पहुंचने के लिए वयस्कों के उड़ने में अवरक्त विकिरण (infrared radiation) सहायक होता है । 2. रेंगने वाले कीट, चीटियां और कुछ कीटों की डिम्भक अवस्थाएं भोजन स्रोतों और आश्रयस्थलों की ओर पथ का अनुसरण करते हैं । 2. रेंगने वाले कीट, चीटियां और कुछ कीटों की डिम्भक अवस्थाएं भोजन स्रोतों और आश्रयस्थलों की ओर पथ का अनुसरण करते हैं ।

Anaerobe
अवायुजीव, अनॉक्सीजीव जीव विशेष जो ऑक्सीजन के अभाव में या उसकी बहुत कम मात्रा में सांस ले सकता है ।

Anal
1- गुद 2- पक्षांत1. उदर का अंतिम खंड जिसपर गुदा स्थित होती है । 2. पंख का अंतिम छोर जहां प्राय: पक्षांत कोशिका होती है ।

Anal cell
पक्षांत कोशिका कीट पंख के पक्षांत क्षेत्र की एक कोशिका,1 ए कोशिका (डिप्टेरा - द्विपंखी गण)

Anal lobe
पक्षांत पालि कीट के पिछले पंख के पश्‍च आधारी भाग पर उपस्थित एक पालि ।

Anal loop
पक्षांत पाश व्याध पतंग (ड्रेगन फ्लाई) के पिछले पंख में सीयू2, 1ए और 2ए के बीच कोशिकाओं का एक समूह जोकि गोल, लम्बा अथवा पादरूपी हो सकता है ।

Analogous
समवृत्ति वे सरंचनाएं जिनके कार्य तो समान होते हैं परन्तु विकास के मूल भिन्न होते हैं, जैसे - कीट नखर (पंजा) और हाथ ।


logo