logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allometry
सापेक्षमिति सामाजिक कीटों में पाई जाने वाली परिघटना जहां शरीर के भाग अथवा भागों में असमानुपाती वृद्धि हो जाती है जैसे कि चींटियों के सैनिक प्रभेद में दीर्घ सिर और दीर्घ चिबुक का होना ।

Allomone
ऐलोमोन एक ऐसा रसायन या रसायनों का मिश्रण जिसे कोई जीव दूसरी जाति के जीव में अनुक्रिया उत्पन्‍न करने के सिए मोचित करता है । इसका लाभ मोचन करने वाले जीव को होता है, अर्थात् ये रसायन उत्पन्‍न करने वाले जीव के प्रतिरक्षी स्राव होते हैं जो आक्रमणकारी क लिए आविषालु या प्रतिकारी होते हैं । यह अंतराजातीय सेमियो - रसायन है जो उत्पादक जीव की सहायता करता है ।

Allopatric
विस्थानिक भौगोलिक दृष्‍टि से प्रथक्कृत जाति ।

Allopatric distribution
विस्थानिक वितरण कीट जाति अथवा समष्‍टियों का स्थानिक वितरण जो भूगोलिक रोध द्वारा पृथक रहता है ।

Allopatric speciation
विस्थानिक जातिउद्भवन एक लम्बे अंतराल के बाद भौगोलिक पृथक्‍करण, जैसे पर्वत श्रृंखला के कारण मूल पूर्वज - समूहों से नई जाति का उद्भव ।

Allosome
ऐलोसोम प्रारूपिक गुणसूत्र से भिन्न कोई भी गुणसूत्र ।

Alternate host
एकान्तर परपोषी किसी कीट के जीवन चक्र को पूरा करने के लिए उपयोग में आने वाली एक या दो पादप परपोषी जाति ।

Altruism
परोपकारिता सिलफिड भृंगो के नर और मादा द्वारा पैतृक रक्षण का कार्य । दोनों ही लिंग भूमि में बिल खोदने और डिम्भकों को अशन कराने मे सहयोग करते हैं ।

Alula
पक्षिका पक्ष - आधार के पश्‍च कोण पर विशेष रूप से विकसित कलामय पालियों का एक जोड़ा । उदाहरण - डिप्टेरागण के कुछ कीट ।

Alveolus
कूपिका, ऐल्वियोलसगुलिका (tubercle) पर उभरी हुई रोम अथवा शूक गर्तिका (setal socket) ।


logo